इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए रुचा ने कैप्शन में लिखा- बच्चे का जन्म एक महिला का खुद को लेकर सबसे बड़ा डर खत्म कर देता है. उसे दिखाता है कि वो कितनी स्ट्रॉन्ग है. अंत में ये सब आपको बेहद खुशी देता है.
रुचा की लेटेस्ट फोटो पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा- बेबी बंप के साथ आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
प्रेग्नेंसी के दौरान शेयर की गई रुचा की तस्वीरों में उनके चेहरे पर ग्लो साफ नजर आता है. वे इस पीरियड को बेहद एंजॉय कर रही हैं.
इस फोटो में रुचा गुजराती अपने पति के साथ लिपलॉक करती नजर आ रही हैं. कपल की ये तस्वीर बेहद खूबसूरत है. रुचा का बेबी बंप भी फोटो में नजर आ रहा है.
रुचा कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. इनमें भाभी, कुसुम और गंगा जैसे सीरियल शामिल हैं. उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो रुचा ने बिजनेसमैन विशाल जायसवाल से 12 दिसंबर 2016 को शादी की थी.
PHOTOS: RUCHA GUJARATHI JAISWAL