Advertisement

मनोरंजन

कभी कोलकाता में जॉब करते थे Big B, ऊषा उथुप ने KBC में दिलाई याद

aajtak.in
  • 23 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST
  • 1/6

केबीसी सीजन-9 का 22 सितंबर को प्रसारित हुआ शो काफी चर्चा में है. इस शो के नई राह नई चाह सेगमेंट में आई थीं ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत और उनका साथ निभाया महान गायिका ऊषा उथुप ने.

  • 2/6

गौरी सावंत ने जहां ट्रांसजेंडर मुद्दों पर बात की, वहीं ऊषा उथुप ने बिग बी अमिताभ बच्चन से जुड़ी कई यादें साझा कीं.
पहले तो ऊषा उथुप की एंट्री ही बेहद म्यूजिकल अंदाज में हुई और उनके साथ अमिताभ भी झूमते नजर आए. उन्होंने ऊषा को स्टेज पर आमंत्रित करने के दौरान ही ये खुलासा किया कि वे उन्हें उन दिनों से जानते हैं जब वह कोलकाता में नौकरी किया करते थे.

  • 3/6


शो के दौरान ऊषा उथुप ने भी बताया कि कोलकाता की एक फर्म में नौकरी करने के दौरान अमिताभ अक्सर उनके कॉन्सर्ट्स में आते थे. वहीं उनकी अमिताभ से मुलाकात हुई थी.

Advertisement
  • 4/6

ऊषा ने बताया कि फिर किस तरह सन 1972 में आई फिल्म बॉम्बे टू गोआ में दोनों ने साथ काम भी किया. 25 लाख की धनराशि जीतने के बाद जब ऊषा उथुप ने एकला चलो रे गाया तो अमिताभ भी उनके साथ गुनगुनाने से पीछे नहीं रहे.

  • 5/6

ऊषा ने अमिताभ के उन दिनों के संघर्ष के बारे में भी बताया. उन दिनों अमिताभ बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने में लगे थे.

  • 6/6

कौन बनेगा करोड़पति का सीजन- 9 टीआरपी चार्ट्स में कई पॉपुलर शोज को पीछे छोड़ चुका है. इसका हर एपिसोड काफी खास होता है. बिना पॉपुलर सेलिब्रेटीज के भी ये शो बखूबी दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement