Advertisement

मनोरंजन

KBC 10: पहले एपिसोड में पूछा गया अक्षय की फिल्म से जुड़ा ये सवाल

पुनीत पाराशर
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • 1/6

छोटे पर्दे के पॉपुलर रियलिटी शो "कौन बनेगा करोड़पति" सीजन 10 का पहला एपिसोड सोमवार रात 9 बजे प्रसारित किया गया. रेवाड़ी, हरियाणा की सोनिया यादव शो की पहली कंटेस्टेंट रहीं. सोनिया के साथ खेलते वक्त अमिताभ ने अक्षय कुमार की फिल्म से जुड़ा एक सवाल भी पूछा. यह सवाल शो में 5000 रुपये के लिए पूछा गया था. सोनिया ने इस सवाल का सही जवाब दिया और अगले सवालों की तरफ बढ़ गईं.

  • 2/6

शो पर पूछा गया यह सवाल अक्षय की फिल्म पैडमैन से था.

  • 3/6

यह सवाल था- फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार कम बजट की मशीन का निर्माण क्या बनाने के लिए करते हैं?

Advertisement
  • 4/6

शो के इस सीजन में पूछा गया पहला सवाल भी काफी दिलचस्प था.

  • 5/6

अमिताभ ने सोनिया से जो पहला सवाल पूछा वही इस सीजन का पहला सवाल था. उन्होंने पूछा- ''बंदूक का ट्रिगर जिसे दबा कर फायर किया जाता है उसे हिंदी में क्या कहा जाता है?''

  • 6/6

इस सवाल का सही जवाब है 'घोड़ा'. सोनिया ने सवाल का सही जवाब दिया और 5 हजार की धनराशि के साथ खेल में आगे बढ़ गईं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement