करीना कपूर खान और कार्तिक आर्यन ने हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया. व्हॉइट एंड सिल्वर अटायर में दोनों का रॉयल लुक काफी चर्चा में है. शो में जहां करीना बेहद खूबसूरत नजर आईं, वहीं कार्तिक ने भी शो में चार चांद लगाए.
यह फैशन शो हैदराबाद में ऑर्गेनाइज किया गया था. इसमें मनीष मल्होत्रा ने समर वेडिंग कलेक्शंस 2020 को प्रेजेंट किया. उनके शिमरी ट्रेडिशनल ड्रेस में करीना और कार्तिक शानदार लग रहे थे.
इस इवेंट में करीना कपूर खान मनीष मल्होत्रा की शो स्टॉपर रहीं. इस व्हॉइट एंड सिल्वर डिजाइनर लहंगे के साथ उनके नए हेयर स्टाइल ने भी वाहवाही बटोरी.
कार्तिक भी व्हॉइट कुर्ता और पायजामा पहने काफी हैंडसम नजर आए. रैंप पर अलग-अलग पोज में उनकी फोटोज वायरल हो रही है.
फैशन शो से करीना और कार्तिक की यह शानदार तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. बता दें यह पहली बार नहीं जब ये दोनों स्टार्स एक साथ रैंप वॉक कर रहे हैं.
करीना कपूर खान और कार्तिक आर्यन इससे पहले भी मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक कर चुके हैं. दोनों ने 2018 में सिंगापुर में मनीष के डिजाइंस को प्रेजेंट किया था.
वर्क फ्रंट पर करीना जल्द ही लाल सिंह चड्ढा फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वे आमिर खान के साथ कास्ट की गई हैं.