हाल ही में कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा, शिल्पा के डांस शो सुपर डांसर चैप्टर 2 में अपनी दूसरी फिल्म फिरंगी का प्रमोशन करने पहुंचे. शो के दौरान कपिल का अंदाज मजेदार था. उनके ह्यूमर पर दर्शकों ने जमकर ठहाके लगाए. प्रोग्राम के अंत में शो की ओर से कपिल को समर्पित एक वीडियो भी दिखाया गया. इसमें कपिल की मां, साथी कॉमेडियन कीकू शारदा और भारती ने कपिल के बारे में ऐसी जानकारियां दी जिसपर फिरंगी भावुक नजर आए.
कीकू ने कहा, कपिल शर्मा लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं. भारती ने बताया, "आज मैं जो कुछ हूं उसकी वजह कपिल भाई हैं. उन्होंने मेरी बहुत मदद की."
भारती ने कहा, 'शुरुआती दौर में कॉमेडियन्स की आर्थिक हालात बहुत खराब होती है. हम सब इस फेज से गुजरे हैं. शुरुआत में तो मेरे आर्थिक हालात बेहद खराब थे.'
भारती ने कहा, "उस वक्त मेरे पिता की हालात बहुत खराब थी. मुझे पैसों की जरूरत थी. वो दौर याद कर आज भी मैं सहम जाती हूं. तब एक शो के लिए हमें पैसे मिले थे. कपिल भाई ने अपना मेहनताना भी मुझे दे दिया. मैं उनकी मदद को कभी नहीं भुला सकती." भारती ने कहा, कपिल भाई के साथ मैं हमेशा खड़ी हूं. वो जब कहेंगे हम वहां जरूर होंगे."
जिस वक्त भारती ये बातें कह रही थीं कपिल काफी भावुक हो गए. शो के दौरान जजेज ने भी कपिल को लेकर अपनी राय जाहिर की. होस्ट ने कहा, कपिल पहले शख्स हैं जिन्होंने देश को खुलकर हंसना सिखाया. अनुराग बसु ने भी एक दिलचस्प वाकया सुनाया. उन्होंने कहा, मैं कैंसर को लेकर सोशल वर्क करता रहता हूं.
उन्होंने आगे कहा, 'एक बार मैं अस्पताल में गया था तो मैंने जो देखा वो मेरे लिए बिल्कुल अनोखा अनुभव था. उन्होंने कहा, मैंने देखा वहां एडमिट मरीज कपिल शर्मा का शो देख रहे थे और जमकर ठहाके लगा रहे थे. अनुराग के मुताबिक ऐसे लाखों करोड़ों लोगों की दुआएं हमेशा कपिल के साथ हैं. शो में मिले ऐसी प्रतिक्रियाओं पर कपिल ने खड़े होकर सबका आभार जताया.