Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS: कल्पना लाजमी के अंत‍िम संस्कार में पहुंची शबाना आजमी

ऋचा मिश्रा
  • 23 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • 1/6

बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर कल्पना लाजमी ने रविवार सुबह 4.30 बजे मुंबई के एक अस्पलाल में अंत‍िम सांस ली. कल्पना लंबे समय से किडनी कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं. कल्पना का अंत‍िम संस्कार मुंबई के ओश‍िवारा क्र‍िमेटोर‍ियम में किया गया. कल्पना के अंत‍िम दर्शन को कई द‍िग्गज स‍ितारे पहुंचे.

  • 2/6

कल्पना के जाने से दुखी बॉलीवुड स‍ितारों ने सोशल मीड‍िया पर दुख जाह‍िर किया. पर‍िवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना देती नजर आईं शबाना आजमी.

  • 3/6

सोनी राजदान डायरेक्टर कल्पना लाजमी के अंत‍िम दर्शन को पहुंची.

Advertisement
  • 4/6

मशहूर डायरेक्टर कल्पना जी के आख‍िरी दर्शन को पहुंचे.

  • 5/6

शोकाकुल द‍िखा पर‍िवार

  • 6/6

कल्पना ने बॉलीवुड को रुदाली, दमन और दरमियान जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं. साल 2001 में आई कल्पना लाजमी की फिल्म दमन के लिए एक्ट्रेस रवीना टंडन को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. कल्पना को फिल्म 'रुदाली' के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. 2006 में फिल्म चिंगारी कल्पना की आखि‍री फिल्म थी. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और सुष्म‍िता सेन नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement