Advertisement

मनोरंजन

कोरोना पीड़ितों के लिए नर्स बनीं ये एक्ट्रेस, मुंबई के अस्पताल में दे रहीं सेवाएं

aajtak.in
  • 29 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
  • 1/8

कोरोना वायरस ऑउटब्रेक के बाद लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. वहीं डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस और सरकारी कर्मचारी जैसे कुछ लोगों के लिए बाहर निकलना बेहद जरूरी है. लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. इनकी मदद के लिए डॉक्टर्स और नर्स दिन रात सेवा में लगे हैं. इस बीच फिल्म कांचली की एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है.

  • 2/8

शिखा मल्होत्रा ने कोरोना वायरस पीड़ितों की सेवा करने की बड़ी जिम्मेदारी ली है. उन्होंने बृहन्मुम्बई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) के साथ मिलकर कोरोना वायरस मरीजों की सेवा करने की जिम्मेदारी उठाई है.

  • 3/8

फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले शिखा ने नर्सिंग का कोर्स किया था. वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल (2014) से उन्होंने नर्सिंग कोर्स किया है. हालांकि एक्टिंग में आने की वजह से उन्होंने कभी नर्सिंग की प्रैक्टिस पूरी नहीं की.

Advertisement
  • 4/8

अभी देश और दुनिया में फैले इस महामारी के समय शिखा ने बतौर वालंटियर नर्स बनकर मरीजों की सेवा करने का फैसला किया. BMC ने उन्हें इसके लिए अप्रूवल लेटर भी दिया है. 

  • 5/8

शिखा को जोगेश्वरी ईस्ट स्थित हिन्दू ह्रदय सम्राट बालासाहेब ट्रॉमा हॉस्पिटल में वालंटियर करने का मौका मिला है. उन्हें आइसोलेशन वार्ड की जिम्मेदारी दी गई है.

  • 6/8

सोशल मीडिया पर वायरल उनकी एक फोटो में एक्ट्रेस ने लिखा-' कॉलेज में अपना कोर्स खत्म करने के बाद हमने समाज की सेवा करने का संकल्प लिया था. मुझे लगता है वो वक्त आ गया है'.

Advertisement
  • 7/8

शिखा फिल्म कांचली में एक्टर संजय मिश्रा संग नजर आ चुकी हैं. वे फिल्म में लीड रोल में थीं. फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था.

  • 8/8

बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स भी इस महामारी के समय आर्थिक रूप से या किसी अन्य तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए पीएम रिलीफ फंड में देने का ऐलान किया वहीं वरुण धवन भी आर्थिक मदद के लिए आगे आए हैं.


Photos: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement