जैकलीन ने अपने रूम से इस फोटो को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'राइज एंड शाइन.'
यहां उनका अंदाज भी देखने लायक है. स्पोर्ट्स वियर पहने जैकलीन पोज कर रही हैं. उनके पीछे विंडो पेन से सूरज की रोशनी इस फोटो को सुंदरता दे रही है.
जैकलीन फर्नाडिस इन दिनों सलमान खान के पनवेल वाले फार्महाउस में रह रही हैं. ऐसे में वे नेचर के करीब रहकर अपने समय को काफी एन्जॉय कर रही हैं.
चिल करने के साथ-साथ जैकलीन काम भी कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने सलमान खान के साथ तेरे बिना गाने में काम किया था. इस रोमांटिक गाने को सलमान के फार्महाउस में ही शूट किया गया था.
तेरे बिना गाने के अलावा जैकलीन को कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स की फिल्म मिसेस सीरियल किलर में भी देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ मनोज बाजपाई और मोहित रैना थे. फिल्म को खराब रिव्यू मिले थे.
फोटोज: @jacquelinef143