Advertisement

मनोरंजन

देखें, सोनम-आनंद के संगीत की INSIDE PHOTOS

पूजा बजाज
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST
  • 1/16

सोनम कपूर और आनंद आहूजा के प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें फैन्स के बीच वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस इस खास लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. सोनम की संगीत पार्टी में कई सिलेब्स पहुंचे हैं. देखें इस सेरेमनी की इनसाइड फोटोज.

  • 2/16

 संगीत पर अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए लहंगे में सोनम कपूर बेहद शानदार लुक में नजर आईं . इसके अलावा आनंद आहूजा भी ऑफ वाइट रंग के कुर्ते पायजामे पर नेहरू जैकेट में रॉयल अंदाज में दिखे.

  • 3/16

मेहंदी और संगीत सेरेमनी सेलिब्रेशन के मौके पर भाई हर्षवर्धन और रिया कपूर के साथ चिल आउट करती हुईं सोनम.

Advertisement
  • 4/16

संगीत सेरेमनी के मौके पर खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर और संदीप मारवाह ग्रुप फोटो क्लि‍क करवाते हुए इस लुक में नजर आए.

  • 5/16

खुशी और जाह्नवी ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं.

  • 6/16

शादी के बंधन में बंधन में बंधने जा रहे सोनम और आनंद को एक फ्रेम में देखना वाकई मजेदार है.

Advertisement
  • 7/16

सोनम के दूल्हे बनने जा रहे आनंद आहूजा जैकलीन के साथ फनी सेल्फी क्लिक करवाते हुए.

  • 8/16

सफेद लहंगे में अंशुला कपूर का क्यूट लुक.

  • 9/16

मसाबा गुप्ता, प‍रनिया कुरैशी, मधू मनटेना सोनम के प्री वेडिंग फंक्शन को एंजॉय करते नजर आए.

Advertisement
  • 10/16

अपनी अजीज दोस्त जैकलीन संग सोनम कपूर फोटो पॉज देती हुईं.

  • 11/16

सोनम कपूर की करीबी दोस्तों में से एक स्वरा भास्कर संगीत पार्टी में इस लुक में दिखीं.

  • 12/16

सोनम कपूर के संगीत में कटरीना कैफ भी नजर आईं. दोनों ने साथ में फोटो भी खिंचवाई.

  • 13/16

सदाबहार अभिनेत्री रेखा भी संगीत समारोह में नजर आईं. उन्होंने अपनी दोस्त के साथ गले मिलते हुए फोटो खिंचवाई.

  • 14/16

जैकलीन फर्नाडिंस भी इस दौरान सोनम के संगीत में मौजूद थीं. जैकलीन ने अपनी एक दोस्त के साथ सेल्फी ली.

  • 15/16

एक्टर मोहित मारवाह अपनी पत्नी अंतरा मोतीवाल के साथ समारोह में पोज देते दिखे.

  • 16/16

समारोह के दौरान की ग्रुप फोटो में चाचा संजय कपूर, भाई अर्जुन कपूर, एक्टर मोहित मारवाह और मशहूर फिल्म निर्देशक डेविड धवन ने साथ में फोटो खिंचवाई.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement