Advertisement

मनोरंजन

लगातार फ्लाप हुई 7 हॉरर फिल्में, क्या विक्की की भूत करेगी कुछ कमाल?

aajtak.in
  • 20 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का चलन कम ही देखने को मिलता है. ऐसी फिल्में हॉलीवुड में तो काफी बनाई जाती हैं लेकिन हिंदुस्तान में डायरेक्टर ऐसी फिल्में बनाने से बचते  दिखते हैं. अब इसी हफ्ते विक्की कौशल की फिल्म भूत रिलीज होने जा रही है.

फिल्म को लेकर बज तो जबरदस्त खड़ा किया गया है लेकिन पुराने अनुभव कुछ और ही कहानी बयां करते हैं. पिछले एक साल में रिलीज हुईं 7 हॉरर थ्रिलर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं. इन फिल्मों को तो जनता ने भी खारिज कर दिया है. चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ  फ्लॉप हॉरर फिल्मों के बारे में जो बॉक्स ऑफिर पर औंधे मुंह गिर गई थीं-

  • 2/8

द बॉडी

जीतू जोसेफ निर्देशित द बॉडी पिछले साल दिंसबर में रिलीज हुई थी. फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में थे. फिल्म में दिखाया है कि एक अमीर व्यापारी की लाश मुर्दा घर से गायब हो जाती है. इसके बाद इंस्पेक्टर इस मामले की जांच करता है और उसे कई चौकाने वाली बातें पता चलती हैं. अब कहने को ये फिल्म हॉरर जॉनर की थी लेकिन दर्शकों को फिल्म देख डर का अहसास तक नहीं हुआ था. द बॉडी ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

  • 3/8

घोस्ट

घोस्ट फिल्म का डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया था. फिल्म में सनाया ईरानी और शिवम भार्गव लीड रोल में दिखे थे. फिल्म की कहानी भूत प्रेत से जुड़ी हुई है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक नेता पर अपनी पत्नी का खून करने का आरोप लगता है.लेकिन वो नेता अपनी वकील को बताता है कि ये खून एक प्रेत आत्मा ने किया है. फिल्म की कहानी को दर्शकों ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया और फिल्म महज 1.82 करोड़ रुपये ही कमा पाई.

Advertisement
  • 4/8

मैं जरूर आउंगा

चंद्रकांत सिंह के निर्देशन में बनी 'मैं जरूर आउंगा' पिछले साल बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म में अरबाज खान ने अहम किरदार निभाया था. फिल्म की कहानी काफी साधारण है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक महिला अपने पति को धोखा दे किसी दूसरे इंसान से प्यार करने लगती है. लेकिन इस धोखे के चलते अलग ही साजिश से पर्दाफाश हो जाता है. अब इस फिल्म को क्राइम थ्रिलर कहकर प्रमोट किया गया था लेकिन दर्शकों के हाथ लगी थी सिर्फ निराशा. मैं जरूर आउंगा ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 0.19 करोड़ रुपये का बिजनस किया था.

  • 5/8

मुश्किल-फीयर बिहाइंड यू

राजीव एस रुईया निर्देशित 'मुश्किल-फीयर बिहाइंड यू' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इस फिल्म में भी दिखाया गया था कि एक आत्मा चार दोस्तों के पीछे पड़ जाती है. फिर एक अनजान इंसान उन चारों की मदद करने की पेशकश करता है. अब क्योंकि इस फिल्म ने भी दर्शकों को कुछ भी नया नहीं परोसा, इसलिए लोगों ने भी इस फिल्म को देखने की जहमत नहीं दिखाई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 0.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

  • 6/8

 खामोशी

चक्री तोलेती निर्देशिन खामोशी पिछले साल रिलीज हुई थी. फिल्म में प्रभु देवा ने भी लीड रोल निभाया था. फिल्म में उनके अपोजिट तमन्ना भाटिया को कास्ट किया गया था. फिल्म में दिखाया गया है कि एक लड़की को बोलने और सुनने में तकलीफ होती है. अब उस लड़की को मारने के लिए एक शख्स उसके घर के दरवाजे पर आ खड़ा होता है. अब कैसे वो लड़की खुद को बचाती है, फिल्म उसी बारे में है. लेकिन चक्री तोलेती की खामोशी दर्शकों रिझा नहीं पाई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 0.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

Advertisement
  • 7/8

1978- द टीन नाइट ऑउट

अजीज जी ने साल 2019 में डायरेक्ट की थी फिल्म 1978- द टीन नाइट ऑउट. फिल्म में दिखाया गया है कि 7 लड़के एक भूतिया घर में फंस जाते हैं. अब वो उस भूतिया घर से जिंदा कैसे निकलते हैं, फिल्म इसी बारे में है. फिल्म में अबुजर अख्तर और वैश्नवी कदम जैसे कलाकारों ने काम किया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. 1978- द टीन नाइट ऑउट का बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 0.02 करोड़ रुपये रहा था.

  • 8/8

अमावस

भूषण पटेल निर्देशित अमावस पिछले साल फरवरी में रिलीज हुई थी. फिल्म में अली असगर और नवनीत कौर जैसे कलाकरों ने काम किया है. अमावस की कहानी भी भूतों के ही इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कपल एक घर रहने के लिए लेता है. लेकिन जब वो कपल वहां रहने जाता है तब उस घर पर भूत का सायां देखने को मिलता है. अमावस को भी जनता ने पसंद नहीं किया था. फिल्म का कुल कलेक्शन 3.06 करोड़ रुपये रहा था.

ऐसे में अब विक्की कौशल की फिल्म भूत- द हॉन्टेड शिप कैसा प्रदर्शन करती है ये देखने वाली बात होगी क्योंकि जनता ने ऐसी फिल्मों को ज्यादा तवज्जो दी नहीं है.

(ALL IMAGES- INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement