Advertisement

मनोरंजन

पाकिस्तानी होने का दर्द बयां करते हुए रो पड़ी ये मशहूर एक्ट्रेस

पूजा बजाज
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • 1/6

इरफान खान की फिल्म हिन्दी मी‍डियम से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली मशहूर पाकि‍स्तानी एक्ट्रेस सबा कमर के एक इंटरव्यू में आंसू छलक पड़े. एक टीवी इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस  पाकिस्तानी होने का दर्द बयां कर रहीं थी तभी वह खुद के आंसू नहीं रोक पाईं.

  • 2/6

इंटरव्यू के दौरान सबा ने बताया कि कैसे विदेशों में पाकिस्तानि‍यों के साथ कैसे बेरुखी से पेश आया जाता है.

  • 3/6

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सबा के इंटरव्यू में वो ये कह रही हैं कि एयरपोर्ट पर जिस तरह से उनकी चेकिंग होती है वो बयां नहीं कर सकतीं.

Advertisement
  • 4/6

सबा ने बताया कि‍ चेकिंग के दौरान उनके कपड़े उतरवाए जाते हैं. उन्हें इस तर‍ह शर्मिंदगी का अहससा करवाया जाता है. सबा बोलीं, मुझे याद है जब मैं शूट के लिए जा रहीं थीं तब मेरे साथ मौजूद इंडियन क्रू को जाने दिया गया और मेरा पासपोर्ट जब्त कर मेरी तलाशी ली गई. मेरा इंटरव्यू लिया गया उसके बाद ही मुझे जाने दिया गया. सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं एक पाकिस्तानी हूं.' अपने इस दर्द को बयां करते हुए सबा के आंसू छलक पड़े.

  • 5/6

पाकिस्तानी की सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाने वाली सबा के इस वीडियो को पोस्ट कर सोशल मीडिया पर लोग उनके साथ होने वाले इस तरह के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं और पाकिस्तानि‍यों के साथ होने वाले बर्ताव पर ट्वीट कर रहे हैं-सिर्फ सबा ही नहीं सारे पाकिस्तानियों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. हमारे बच्चों को मख्खियों की तरह मार दिया जाता है और हाफिज सईद जैसा आतंकी खुलेआम घूमता है.

  • 6/6

सबा ने उनके साथ हुए इस बर्ताव के बारे में जानकारी देते ह‍ुए सवाल उठाया कि क्या बाहर हमारी यही इज्जत है, हम दुनिया में कहां स्टैंड करते हैं?

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement