Advertisement

मनोरंजन

हिमांशी ने बताया टूटे रिश्ते का दर्द, 'लाश की तरह पड़ी थी, पर वो नहीं आया'

aajtak.in
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST
  • 1/10

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने शो में आकर असीम रियाज संग अपने नए रिश्ते की शुरुआत की है. असीम ने हिमांशी को नेशनल टेलीविजन पर शादी के लिए प्रपोज किया है. लेकिन सिंगर ने अभी तक असीम के प्रपोजल का क्लियर जवाब नहीं दिया है.

  • 2/10

बिग बॉस में हिमांशी-असीम की नजदीकियां देखकर उनके एक्स बॉयफ्रेंड चाऊ ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया है. शो में लौटने के बाद हिमांशी ने असीम को बताया कि उन्होंने चाऊ संग आपसी सहमति से रिश्ता तोड़ा है.

  • 3/10

अब बीते एपिसोड में हिमांशी ने खुलासा किया कि कैसे बिग बॉस से जाने के बाद उनका रिश्ता टूटने की कगार पर था. हिमांशी ने बताया कि चाऊ उनसे गुस्सा था इसलिए वो एक बार भी मिलने नहीं आए.

Advertisement
  • 4/10

असीम से बातचीत में हिमांशी ने कहा- अगर कोई चाहे तो 9 साल एकतरफा रिश्ता नहीं निभता. जब मैंने देखा कि कोई संभाल नहीं रहा तो मैं खुद संभल गई. मैं कमरे में लाश की तरह पड़ी हूं और ऊपर देखे जा रही हूं.

  • 5/10

''मेरा पागलों वाला हाल हो गया था. चाऊ और मेरे बीच तुम्हारे बारे में रह-रहकर बातें हो जाती थीं. यहीं से दिक्कत होने लगी. फिर बार-बार मुझसे सवाल होते रहे. मैं बार-बार रिश्ता बचाने की कोशिश हो रही थी.''

  • 6/10

सिंगर ने कहा- जब मैं शो से निकली तो उसके मां-पापा ने मुझे 1 फोन नहीं किया. मेरा हाल-चाल नहीं लिया. मैं इतनी भी बुरी नहीं हूं.

Advertisement
  • 7/10

''मैं बाहर जाकर बिल्कुल अकेली पड़ गई थी. मुझे कहा जाता था लोग ये कमेंट कर रहे हैं. ऐसा बोल रहे हैं. जब चाऊ का करियर सेट करना था तब मैंने ही उसका साथ दिया था.''

  • 8/10

हिमांशी ने बताया कि बिग बॉस से जाने के बाद उनकी तबीयत बेहद खराब हो गई थी. वे चीजें उठा-उठाकर फेंकती थीं और चिल्लाती थीं. वे बेहद रोती थीं.

  • 9/10

हिमांशी ने ये भी कहा कि उन्होंने चाऊ की मिन्नतें की थीं कि वो यहां आए. लेकिन चाऊ उन्हें सपोर्ट देने के लिए एक बार भी नहीं आए. वे ही चाऊ को मैसेज करती थीं.

Advertisement
  • 10/10

इन्हीं सब बातों से तंग आकर आखिर में हिमांशी खुराना ने बॉयफ्रेंड संग 9 साल पुराना रिश्ता तोड़ा. बिग बॉस में हिमांशी ने कहा कि वे असीम की लेडी लक हैं. अब हिमांशी ने असीम संग नई शुरुआत की है.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement