बिग बॉस हाउस में दिवाली धमाका वीक शुरू हो गया है. शो को मजेदार बनाने के लिए पिछले सीजन के हिट कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की एंट्री हुई है. सीजन-11 की ये जोड़ी (शिल्पा-विकास) का शो को सफल बनाने में अहम योगदान रहा था. अब ये जोड़ी TRP की मार झेल रहे बिग बॉस-12 में मसाला और एंटरटेनमेंट फैक्टर डालने आई है. शो में उनकी एंट्री ने घर का माहौल बदल दिया है. घर में आते ही शिल्पा-विकास की खट्टी-मीठी तकरार शुरू हो गई है.
बिग बॉस हाउस में दोनों के कई जानने वाले मौजूद हैं. दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, रोहित सुचांती और करणवीर विकास गुप्ता के दोस्त हैं. वहीं शिल्पा शिंदे भी दीपिका को पहले से जानती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कौन-सा घरवाला भाबीजी शिल्पा शिंदे का फेवरेट है?
बिग बॉस हाउस में शिल्पा श्रीसंत के प्रति काफी नरम दिखाई दी. वे उनकी तारीफ भी कर रही हैं. वे श्रीसंत को कहती हैं- ''आप बहुत क्यूट लगते हो. आप सच में मस्ती करो. जेल में जो आपने दीपक को चिढ़ाया था वो मजेदार था. ''
शिल्पा फिर कहती हैं, ''आप बहुत स्वीट हो. आप जैसे बोलते हो, आपकी जो भाषा है वो तो और भी स्वीट है.'' वैसे बिग बॉस हाउस में जाने से पहले शिल्पा ने एक इटंरव्यू में कहा था- ''मुझे श्रीसंत के लिए बहुत बुरा लगता है. मैं घर में जाऊंगी तब उनसे बात करूंगी.''
बिग बॉस में श्रीसंत का गेम चर्चा में बना हुआ है. वे अपने एग्रेसिव नेचर की वजह से सॉफ्ट टारगेट बने हुए हैं. बीते वीकेंड के वार में श्रीसंत को अपने विवादित बयान और एग्रेशन के लिए सलमान खान से डांट भी पड़ी थी.
वहीं बात बिग बॉस हाउस की करें तो घर में शिल्पा-विकास के संचालन में रंगोली टास्क होगा. इस लग्जरी बजट टास्क का नाम है BB गांव की रंगोली प्रतियोगिता है. दो ग्रुप बनाए गए हैं. शिंदे परिवार और गुप्ता परिवार. दोनों परिवारों के बीच रंगोली कॉम्पिटिशन होगा. टास्क के दौरान वे लोग एक-दूसरे के परिवार की रंगोली बिगाड़ भी सकते हैं.