Advertisement

मनोरंजन

हसीना पारकर: भाई भारत का मोस्ट वॉन्टेड, 'आपा' पर हैं इतने केस

aajtak.in
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST
  • 1/11

एक वक्त में अंडरवर्ल्ड पर राज करने वाली हसीना पार्कर अब जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी. उनके  किरदार को बड़े परदे पर साकार कर रही हैं श्रद्धा कपूर. कुछ महीने पहले ही उनकी इस आने वाली फिल्म 'हसीना-द क्वीन ऑफ मुंबई' का टीजर रिलीज हुआ था. इसके बाद से ही लगातार हसीना पार्कर के नाम को लेकर चर्चा है. जाहिर है आप भी जानना चाहते होंगे कि हसीना पार्कर है कौन और आखिर उनकी जिंदगी पर ये फिल्म क्यों बनी है?

  • 2/11

इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको चलना होगा 80 के दशक की मुंबई में. ये वो वक्त था जब मुंबई के लिए हसीना पार्कर खौफ का दूसरा नाम बन गया था. ये एक ऐसा ना था, जिससे मुंबई के नागपाडा एरिया का हर शख्स कांपता था.मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम की बहन होने की वजह से हसीना को मुंबई के अपराध जगत में आपा के नाम से भी जाना जाता है.

  • 3/11

फिल्म 'हसीना-द क्वीन ऑफ मुंबई' की कहानी हसीना पार्कर के आम लड़की से चार बच्चों की मां और फिर नागपाड़ा की गॉडमदर और फिर माफिया क्वीन बनने तक मुंबई के चार दशकों का खाका खींचती है.

Advertisement
  • 4/11

हसीना पार्कर का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में हुआ था. उसके पिता इब्राहिम कास्कर मुंबई पुलिस विभाग में हेड कॉन्स्टेबल थे और मां अमीना बी एक हाउसवाइफ थी. 10 भाई-बहनों में वो सातवें नंबर की थी.

  • 5/11

1991 में अरुण गवली ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए दाऊद इब्राहिम के बहनोई यानी हसीना पार्कर के पति इस्माइल पार्कर को मार दिया था. इसका बदला लेने के लिए दाऊद ने जेजे हॉस्पिटल शूटआउट करवाया था. जे.जे.हॉस्पिटल शूटआउट का ये मामला मुंबई के गैंगलैंड के इतिहास का सबसे सेनसेशनल मुद्दा रहा है. 1993 के बम धमाकों के बाद हसीना के भाई-बहनों ने मुंबई छोड़ दी और इसके बाद हसीना ने अपने भाई के बनाई हुई अपराध की दुनिया की कमान अपने हाथ में ले ली.

  • 6/11

इसके बाद ही हसीना ने अपना घर बनाया मुंबई के नागपाड़ा इलाके की गॉर्डन हॉल नामक बिल्डिंग में. कहा जाता है कि हसीना को ये घर इतना पसंद आया था कि उसने सिर्फ घर का ताला तोड़कर उसमें रहना शुरू कर दिया था. किसी ने उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं की.

Advertisement
  • 7/11

हसीना का नाम झोपड़ पट्टियों के धंधे, फिल्मों के लिए एक्सटॉर्शन और विदेशों में रिलीज के राइट्स को लेकर मोलभाव करना, हवाला रैकेट और फिरौती जैसे जुर्मों के लिए मशहूर था.

  • 8/11

उसके नाम पर 88 मामले थे, लेकिन इसके बावजूद आजतक हसीना के खिलाफ सिर्फ एक ही एफआईआर दर्ज हुई है.

  • 9/11

तीसरे नंबर का था उसका भाई दाऊद इब्राहिम. 80 के दशक में उसके भाई दाऊद इब्राहिम को अपराध सिंडिकेट करने वाली उसकी डी-कंपनी के लिए जाना जाने लगा था.

Advertisement
  • 10/11

6 जुलाई 2014 को हार्ट अटैक की वजह से 55 साल की उम्र में हसीना पार्कर की मौत हो गई थी.

  • 11/11

अब श्रद्धा कपूर अपने रियल लाइफ भाई सिद्धांत कपूर के साथ पूरी तरह तैयार हैं हमें 80 के दशक की उस मुंबई में ले जाने के लिए, जहां सब हसीना के नाम से कांपते थे.  फिल्म 22 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement