Advertisement

मनोरंजन

मेकर्स ने जब बिना लीड हीरोइन के बनाई फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हुआ हाल

aajtak.in
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • 1/7

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म धमाल अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक मकानमालिक का किरदार निभाया है और आयुष्मान खुराना एक किराएदार की भूमिका में हैं. फिल्म में कोई भी लीड एक्ट्रेस नहीं है लेकिन बावजूद इसके फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि ये पहली बार नहीं है कि जब बिना लीड एक्ट्रेस को साइन किए कोई फिल्म बनाई गई है.

इससे पहले तमाम ऐसी फिल्में बनाई जा चुकी हैं जिनमें लीड एक्ट्रेस नहीं थीं. चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में और बॉक्स ऑफिस पर उनका परफॉर्मेंस कैसा रहा था.

  • 2/7

गैंग्सटर्स की लाइफ पर आधारित मल्टीस्टारर फिल्म कांटे साल 2002 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और इस फिल्म में कोई भी लीड एक्ट्रेस नहीं थी.

  • 3/7

साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ए वेडनेसडे का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था. अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह स्टारर इस फिल्म में कोई लीड एक्ट्रेस नहीं थी लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन जबरदस्त बिजनेस किया था.

Advertisement
  • 4/7

साल 2008 में ही रिलीज हुई फिल्म आमिर में राजीव खंडेलवाल लीड रोल में थे. महज 2 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस बहुत अच्छा नहीं था लेकिन क्रिटिक्स ने इसे काफी सराहा.

  • 5/7

साल 2007 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म धमाल का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था. इसमें कोई लीड एक्ट्रेस नहीं थी लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

  • 6/7

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म कोई पो चे में भी कोई लीड एक्ट्रेस नहीं थी. ये फिल्म तीन दोस्तों की कहानी थी जिसका निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था. फिल्म को न सिर्फ क्रिटिक्स ने सराहा बल्कि इसे बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

Advertisement
  • 7/7

अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर फिल्म ओह माय गॉड को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और इस फिल्म में भी कोई लीड एक्ट्रेस नहीं थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement