Advertisement

मनोरंजन

..श्रीदेवी के निधन के बाद कैसे धड़क की शूटिंग कर रहीं जाह्नवी

हंसा कोरंगा
  • 23 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • 1/7


24 फरवरी के दिन जाह्नवी कपूर ने अपनी जिंदगी के सबसे खास इंसान अपनी मां श्रीदेवी को खोया. इस दर्द से निकलना उनके लिए ताउम्र मुश्किल रहेगा. लेकिन कहते हैं ना कि जिंदगी चलते रहने का नाम है. मां के निधन से बेहद दुखी जाह्नवी हाल ही में अपनी डेब्यू फिल्म धड़क की शूटिंग पर वापस लौटी हैं. सेट पर सभी ने जाह्नवी कपूर को बहादुर, प्रोफेशनल और अद्भुत बताया.

  • 2/7


स्पॉटबॉय ने फिल्म धड़क की टीम के कुछ लोगों से बातचीत के हवाले से बताया है कि कैसे मां के निधन के बाद जाह्नवी शूटिंग कर रही हैं. टीम ने एक्ट्रेस के हौसले का सम्मान किया है.

  • 3/7

धड़क की टीम ने जाह्नवी के इतने बड़े हादसे के बाद शूटिंग पर लौटने को तीन शब्दों में बयां किया है. जो कि बहादुर, प्रोफेशनल और अद्भुत हैं.

Advertisement
  • 4/7


एक सूत्र ने बताया, श्रीदेवी के निधन के कुछ दिनों बाद ही जाह्नवी के लिए कैमरे के सामने आना, स्क्रिप्ट याद करना, अच्छे से शॉट देना काफी मुश्किल था. लेकिन उन्होंने अपने प्रोजेक्ट के साथ पूरी तरह से न्याय किया है.

  • 5/7


रिपोर्ट के अनुसार, जब जाह्नवी शूट पर आईं तो पूरी टीम हैरान थी. सूत्र ने कहा, वह अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं. वह सम्मान और सराहना के काबिल हैं. जाह्नवी ने इस बात को बखूबी समझा कि शो हमेशा चलना चाहिए.

  • 6/7

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों में जाह्नवी और ईशान बांद्रा में फिल्म के रोमांटिक सीन शूट करेंगे. आने वाले हफ्तों में इंटरवल के बाद की कहानी की शूटिंग के लिए वे दोनों कोलकाता जाएंगे. फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग खत्म होने को है. जिसे राजस्थान और मुंबई में शूट किया गया.

Advertisement
  • 7/7


धड़क मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है. फिल्म की कहानी इंटरकास्ट मैरिज और ऑनर किलिंग पर आधारित है. इसके निर्देशक शशांक खेतान हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement