Advertisement

मनोरंजन

एक इंस्टा पोस्ट के करोड़ों लेते हैं ये स्टार्स, टॉप 10 में नहीं कोई इंडियन

aajtak.in
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • 1/11

हॉलीवुड एक्टर और पूर्व रेसलिंग चैम्पियन ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन ने काइली जेनर को सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है. इंस्टाग्राम की रिच लिस्ट में बिलियनेयर काइली को पछाड़ ड्वेन जॉनसन नंबर 1 बन गए हैं. खबरों के मुताबिक ड्वेन अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट पर 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा पैसे कमाते हैं. आइए आपको बताते हैं इस लिस्ट में आने वाले टॉप 10 सेलेब्रिटी कौन है?

  • 2/11

 1. ड्वेन जॉनसन- $1,015,000

मिरर ऑनलाइन के मुताबिक, ये चार सालों में पहली बार हुआ है जब जेनर या कर्दार्शियां परिवार टॉप नंबर पर नहीं है. हॉपर एचक्यू इस लिस्ट को कर साल बनाते हैं. बताया जा रहा है कि ड्वेन जॉनसन की कमाई में 15% का इजाफा हुआ है. जॉनसन अपनी एक पोस्ट के लिए कुल 7.6 करोड़ रुपये कमाते हैं

  • 3/11

2. काइली जेनर - $986,000

काफी समय से टॉप पर चल रहीं काइली जेनर इस बार दूसरे नंबर पर हैं. जहां ड्वेन जॉनसन की कमाई में 15% का इजाफा हुआ है वहीं काइली की कमाई में 22% की गिरावट आई है. काइली अपनी एक पोस्ट के लिए 7.4 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं. उन्हें फोर्ब्स की लिस्ट से भी हाल ही में पहले नंबर से हटा दिया गया था.

Advertisement
  • 4/11

3. क्रिस्टियानो रोनाल्डो - $889,000

पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. 225 मिलियन फॉलोअर्स के साथ क्रिस्टियानो एक पोस्ट के लगभग 6.7 करोड़ रुपये कमाते हैं. क्रिस्टियानो दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले और फेमस फुटबॉलर हैं.

  • 5/11

4. किम कर्दाशियां - $858,000

काइली जेनर की बड़ी बहन किम कर्दार्शियां इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. 176 मिलियन फॉलोअर्स के साथ किम एक सोशल मीडिया पोस्ट के लगभग 6.4 करोड़ रुपये लेती हैं. किम को उनके लुक्स और बिजनस के लिए जाना जाता है.

  • 6/11

5. अरियाना ग्रांडे - $853,000

हॉलीवुड पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. 191 फॉलोअर्स के साथ अरियाना भी लगभग 6.4 करोड़ रुपये की कमाई कर लेती हैं. अरियाना को उनके स्टाइल और सिंगिंग के लिए जाना जाता है. उनके अफेयर्स के चर्चे भी काफी होते हैं.

Advertisement
  • 7/11

6. सेलिना गोमेज - $848,000

हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सेलिना गोमेज इस लिस्ट में नंबर छह पर हैं. 180 मिलियन फॉलोअर्स के साथ उनकी एक पोस्ट की कमाई 6.3 करोड़ रुपये होते हैं. सेलिना म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. साथ ही उनकी एक्टिंग के भी लोग कायल हैं. इसके अलावा वे समाज सेवा भी करती हैं.

  • 8/11

7. बियोंसे - $770,000

हॉलीवुड सिंगिंग लीजेंड कहलाने वाले बियोंसे इस लिस्ट में काफी पीछे हैं. 149 फॉलोअर्स के साथ बियोंसे के एक पोस्ट की कमाई लगभग 5.8 करोड़ रुपये है. वे म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम होने के साथ-साथ समाज सेवक, बिजनसवुमन और एक्ट्रेस भी हैं.

  • 9/11

8. जस्टिन बीबर - $747,000

सिंगर जस्टिन बीबर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जस्टिन को उनके गानों और विवादों के लिए जाना जाता है. 139 मिलियन फॉलोअर्स के साथ जस्टिन बीबर एक पोस्ट के लिए 5.6 करोड़ रुपये कमाते हैं.

Advertisement
  • 10/11

9. टेलर स्विफ्ट - $722,000

टेलर स्विफ्ट अपने करियर की शुरुआत से लेकर आज तक टीन्स और यंग लोगों की फेवरेट पॉप और कंट्री सिंगर रही हैं. इस लिस्ट में टेलर को नौवा स्थान मिला है. 135 मिलियन फॉलोअर्स के साथ उनकी एक पोस्ट की कमाई लगभग 5.4 करोड़ रुपये हैं.

  • 11/11

10. नेय्मार जूनियर - $704,000

ब्राजील के फुटबॉलर नेमर जूनियर इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. 139 मिलियन फॉलोअर्स के साथ नेय्मार की एक सोशल मीडिया पोस्ट की कमाई लगभग 5.3 करोड़ रुपये है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement