Advertisement

मनोरंजन

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट हैं दिशा की बड़ी बहन, ऐसी है लाइफस्टाइल

aajtak.in
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST
  • 1/6

बॉलीवुड में स्टारडम हासिल कर चुकीं दिशा पाटनी पिछले कुछ समय में कई बड़े स्टार्स के साथ भी काम कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर ग्लैमरस इमेज के अलावा उनकी एक हैप्पी गो लकी गर्ल की इमेज भी है जो अपने परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करती हैं. दिशा के परिवार में उनकी बहन देश के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. खुशबू पटानी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत हैं.

  • 2/6

खुशबू, दिशा पटानी की बड़ी बहन हैं वही दिशा का छोटा भाई सूर्यांश टेनिस खेलना पसंद करता है. दिशा ने पिछले साल फैंस को खुशबू से इंट्रोड्यूस कराया था जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन की तस्वीरें शेयर की थीं.

  • 3/6

अपनी बहन दिशा की तरह ही खुशबू भी फिटनेस फ्रीक हैं और वे एक्सरसाइज को काफी महत्व देती हैं. भारतीय सेना में ऑफिसर होने के चलते भी उन्हें अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखना पड़ता है.

Advertisement
  • 4/6

बता दें कि दिशा का परिवार बरेली से है. उनके पिता जगदीश सिंह पाटनी डीएसपी के तौर पर कार्यरत हैं. दिशा और खुशबू का जन्म भी बरेली में ही हुआ है.

  • 5/6

खुशबू और दिशा आपस में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. पिछले कुछ समय में देश में आर्मी के इर्द-गिर्द काफी पॉलिटिक्स हुई लेकिन दिशा किसी भी पॉलिटिकल बयानबाजी से दूर नजर आई हैं. हालांकि वे पर्यावरण और जानवरों से जुड़ी दिक्कतों को इंस्टाग्राम स्टोरीज और पोस्ट्स में शेयर करती रही हैं.

  • 6/6

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा अपनी फिल्म मलंग को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement