टीवी की दुनिया में रामायण और महाभारत के बाद अब 90s के कई और फेमस शोज ने दस्तक दे दी है. इसी में से एक है दीवान फैमिली की कहानी देख भाई देख.
इस शो ने 90s में टीवी इंडस्ट्री में तहलका मचाया था और अब जब ये वापस आ गया है तो लोग दोबारा इसके फैन हो गए हैं. लेकिन क्या आपने सोचा कि इस शो के एक्टर्स अब कैसे दिखते हैं? आइए हम आपको दिखाएं:
सुषमा सेठ
सुषमा ने इस सीरियल में सरला दीवान का किरदार निभाया था. वो दीवान परिवार की मुखिया थीं और एक एक्टिविस्ट भी थीं. सुषमा अब भी बॉलीवुड में दादी-नानी के रोल निभा रही हैं.
फरीदा जलाल
फरीदा ने देख भाई देख में दीवान परिवार की बड़ी बहू सुहासिनी दीवान का किरदार निभाया था. उनका अपना ब्यूटी पार्लर होता है. फरीदा ने इसके बाद सीरियल शरारत में काम किया था. इसके अलावा भी उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में और टीवी सीरियल किए. अब भी वे फिल्मों में मम्मी-दादी के रोल करती हैं.
शेखर सुमन
शेखर ने इस सीरियल में सरला के छोटे बेटे समीर दीवान का किरदार निभाया था. इसके साथ ही वो एक बहुत कूल चाचा के रूप में भी दिखे. इस शो के बाद उन्होंने बहुत से टीवी शोज और फिल्मों में काम किया. उन्होंने पिछली बार फिल्म हार्टलेस को डायरेक्ट किया था. वे फिटनेस का भी ख्याल रखते हैं.
भावना बलसावर
भावना ने इस सीरियल में दीवान परिवार की दूसरी बहू सुनीता दीवान के किरदार को निभाया था. उन्होंने इसके बाद कुछ बढ़िया सीरियल किए. हालांकि अभी उन्हें काफी समय से नहीं देखा गया है.
विशाल सिंह
विशाल ने देख भाई देख में बलराज और सुहासिनी के बेटे संजय दीवान का रोल निभाया था. आगे चलकर उन्होंने परवरिश और अस्तित्व जैसे सीरियल में काम किया.
नताशा सिंह
नताशा ने इस सीरियल में बलराज और सुहासिनी की बेटी कीर्ति दीवान का किरदार निभाया था. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया, लेकिन कुछ खास सफलता नहीं पाई.
अमर उपाध्याय
अमर ने देख भाई देख में बलराज और समीर के कजिन भाई साहिल दीवान का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम किया. इसके अलावा भी कुछ सीरियलों में अमर नजर आए.
देवेन भोजानी
देवेन ने इस सीरियल में दीवान परिवार के नौकर की भूमिका निभाई थी. आगे चलकर उन्होंने बहुत से मजेदार सीरियल में काम किया. इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड की फिल्में भी डायरेक्ट की हैं. इन दिनों वे शो भाखरवाड़ी में नजर आ रहे हैं.
उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ने इस सीरियल में संजू की गर्लफ्रेंड शिल्पा का किरदार निभाया था. उर्वशी ने बाद में एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की में काम किया, जिससे उन्हें अपार सफलता मिली. बाद में वे कुछ और शोज में भी नजर आईं.
राखी टंडन
राखी टंडन ने देख भाई देख में शिवानी का रोल निभाया था. बाद में उन्होंने हम पांच में स्वीटी के रोल से सफलता पाई. इन दिनों वे सजन रे झूठ मत बोलो सीरियल में काम कर रही हैं.