Advertisement

मनोरंजन

दादा साहेब फाल्के विवाद पर माहिरा की बढ़ी मुसीबत, मांफी मांगने की उठी मांग

aajtak.in
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने बिग बॉस में जितनी सुर्खियां नहीं बरोटी, उससे ज्यादा तो उन्होंने बीते कुछ दिनों में बटोर ली हैं. बस फर्क ये है कि वो गलत कारणों के चलते खबरों में बनी हुई हैं. ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि माहिरा शर्मा ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल अवॉर्ड का नकली सर्ट‍िफ‍िकेट बनाया है.

  • 2/8

माहिरा शर्मा के मुताबिक उन्हें ये अवॉर्ड मोस्ट फैशनेबल कंटेस्टेंट ऑफ बिग बॉस 13' के लिए मिला है. लेकिन अब उसी सर्टिफिकेट को लेकर बवाल खड़ा हो गया है क्योंकि दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल की आधिकारिक टीम ने उस सर्टिफिकेट को ही फेक बता दिया है.

  • 3/8

जब ये विवाद ज्यादा बढ़ा तो खुद माहिरा शर्मा ने आगे आकर स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने बताया, ' मुझे दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल अवॉर्ड के लिए पर्पल फॉक्स मीडिया के प्रेमल मेहता और शो के आर्टिस्टे मेनेजर  यश नाइक ने बुलाया था'.

Advertisement
  • 4/8

माहिरा की मानें तो उन्हें ये अवॉर्ड ऑफ स्टेज दिया गया था. लेकिन दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल की आधिकारिक टीम माहिरा के इस स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं हैं. वो माहिरा से एक अपोलॉजी लेटर की मांग कर रहे हैं.

  • 5/8

DPIFF की आधिकारिक टीम ने बयान जारी करते हुए कहा, 'हम इस मामले से जुड़े सभी तथ्य सामने रख रहे हैं. हम आपकी माफी का भी इंतजार करते हैं क्योंकि हम इस मामले को ज्यादा बढ़ाना नहीं चाहते और इस विवाद को अच्छे नोट पर खत्म करना चाहते हैं'.

  • 6/8

DPIFF की टीम ने अपने लेटर में माहिरा शर्मा के सभी दावों को झूठा बता दिया है. उनके मुताबिक माहिरा अपनी गलतियां छुपाने के लिए तीसरी पार्टी को घसीटने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement
  • 7/8

अब ये सवाल उठना तो लाजिमी है कि आखिर इस विवाद में गलती है किसकी, क्या सच में माहिरा को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल अवॉर्ड दिया गया है या फिर माहिरा ने एक फेक सर्टिफिकेट बना डाला है.

  • 8/8

DPIFF के इस कड़े तेवर के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर माहिरा शर्मा इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं.
 (ALL IMAGES- INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement