Advertisement

मनोरंजन

लॉकडाउन के बीच जॉगिंग पर निकलीं करीना, अली भी आए नजर, Photos

aajtak.in
  • 06 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • 1/7

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. हालांकि इस बार लॉकडाउन 5 में काफी चीजों में छूट दी गई है. ऐसे में घर में पिछले तीन महीनो से रह रहे स्टार्स भी धीरे-धीरे बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर अली फजल को घर के बाहर स्पॉट किया गया.

  • 2/7

महीनों के बाद एक्ट्रेस करीना कपूर खान को घर से बाहर स्पॉट किया गया. वे अपने अपार्टमेंट की बिल्डिंग के आसपास जॉगिंग करने के लिए निकली थीं. ये पहली बार है जब लॉकडाउन के माहौल में करीना कपूर को बाहर देखा गया हो.

  • 3/7

जॉगिंग के लिए करीना ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक लेगिंग्स को चुना. साथ ही बालों को एक पोनीटेल में बांधा हुआ था. यहां करीना अकेले होने की वजह से बिना मास्क में नजर आईं.

Advertisement
  • 4/7

वैसे करीना कपूर खान पिछले तीन महीने से पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ समय बिता रही हैं. लॉकडाउन में वे अपने घर में थीं और सैफ और तैमूर के साथ खूब मस्ती कर रही थीं.

करीना ने तैमूर की बनाई पेंटिंग और सैफ की बनाई बिरयानी की फोटो शेयर कर उनकी तारीफ भी की थी.

  • 5/7

वहीं फुकरे फिल्म के एक्टर अली फजल को भी बाहर जाते हुए स्पॉट किया गया. अली अपने फोन में व्यस्त नजर आए. हालांकि उन्होंने कैमरा को पोज भी दिए.

  • 6/7

ब्लैक कुरता पजामा पहने अली फजल पहली बार लॉकडाउन में बाहर निकलते नजर आए. उन्होंने मास्क लगाया था और फोटो के लिए उसे हटाया भी. साथ ही उन्होंने अपने साफे को सिर पर डाला था.

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि अली फजल लॉकडाउन से पहले एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा से शादी करने की तैयारी में थे. जो नहीं हो पाया. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर ऋचा संग फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि वो अपनी लेडी लव को बहुत मिस कर रहे हैं.

Photos: Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement