Advertisement

मनोरंजन

लॉकडाउन बना इन लवबर्ड्स के प्यार में रोड़ा, वीडियो कॉल से चल रहा काम!

aajtak.in
  • 27 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • 1/6

बॉलीवुड में दो किस्म की कहानियां होती हैं. एक वो जो पर्दे पर दिखाई पड़ती हैं और एक वो जो पर्दे पर दिखाई नहीं पड़तीं. ऑन स्क्रीन लव स्टोरीज के अलावा फैन्स को अपने पसंदीदा स्टार्स की ऑफ स्क्रीन लव स्टोरीज में भी काफी इंट्रेस्ट होता है. हालांकि वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि सभी सेलेब्स की लव स्टोरीज लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में बदल चुकी हैं.

आज हम आपको ऐसे ही लव बर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी रियल लाइफ लव स्टोरीज काफी ज्यादा चर्चा में रहती हैं लेकिन पिछले कुछ वक्त से इनकी प्रेम कहानियां लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में बदल चुकी हैं.

पारस-माहिरा
छोटे पर्दे के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 में पनपी पारस और माहिरा की मोहब्बत शो के खत्म होने के बाद भी जारी रही. दोनों एक दूसरे के प्रति चाहत का इजहार करते रहे हैं और शो के बाद भी दोनों की मुलाकातें जारी रहीं. हालांकि लॉकडाउन के माहौल में दोनों बस फोन और वीडियो कॉल पर एक दूसरे से बातें करने के लिए मजबूर हैं.

  • 2/6

कार्तिक आर्यन-सारा अली खान
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की मोहब्बत अब खुलकर सबके सामने आ चुकी है. दोनों सोशल मीडिया पर भी अक्सर एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. हालांकि अब लॉकडाउन में ये दोनों सितारे भी वीडियो कॉल और फोन पर ही बात करके अपने दिलों को तसल्ली दे रहे हैं.

  • 3/6

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर
ये दोनों सितारे पिछले काफी वक्त से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. इस साल न्यू ईयर पर साथ में तस्वीर पोस्ट करके दोनों ने प्यार का इजहार किया. हालांकि फिलहाल ये दोनों सितारे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप जैसा ही फील कर रहे होंगे.

Advertisement
  • 4/6

वरुण धवन और नताशा दलाल
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल उन लव बर्ड्स में से हैं जो एक दूसरे के काफी करीब हैं और इस साल के अंत से पहले दोनों की शादी की खबरें भी खूब आ रही हैं. हालांकि लॉकडाउन में ये दोनों भी एक दूसरे से दूर रहने के लिए मजबूर हैं.

  • 5/6

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव स्टोरी पिछले कुछ महीने से काफी ज्यादा सुर्खियों में है. दोनों के परिवार भी एक दूसरे के करीब आ रहे हैं और शादी की भी सुगबुगाहट है. हालांकि लॉकडाउन ने दोनों की करीबी को दूरियों में बदल दिया है.

  • 6/6

राजकुमार राव और चित्रांगदा
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने वैलेंटाइन डे के दिन अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक ओपन लेटर लिखा था. दोनों अक्सर एक दूसरे से मिलते रहते हैं लेकिन फिलहाल दोनों एक दूसरे के साथ फोन पर ही बातें कर पा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement