Advertisement

मनोरंजन

चूड़ा सेरेमनी में भारती ने जमकर किया भांगड़ा, पहुंचे ये TV स्टार्स

aajtak.in
  • 28 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • 1/9

पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह 3 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बचिया के साथ शादी के बंधन में बधंने वाली हैं. उनकी शादी का यह ग्रैंड सेलिब्रेशन सोमवार रात से ही शुरू हो गया. शादी के इवेंट की शुरूआत चूड़ा रस्म कार्यक्रम हुई. जिसमें उनके परिवारवालों के अलावा कई करीबी दोस्त भी शामिल हुए. इस खास मौके पर भारती बेहद क्यूट और खूबसूरत लग रही थीं. खुशी के मारे उनका चेहरा निखर रहा था.

  • 2/9


इस कार्यक्रम में टीवी ब्रिगेड की कई लीडिंग लेडीज दिखीं. भारती की चूड़ा सेरेमनी में अदा खान, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मोनालिसा और जिया मानेक शामिल हुईं. सभी ने होने वाली दुल्हन के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें साझा की हैं.

  • 3/9

शादी की पहली सेरेमनी में भारती की खुशी उनके चेहरे पर देखते ही बन रही थीं. लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद आखिरकार वह घड़ी नजदीक आ गई जब वह हमेशा के लिए हर्ष की हो जाएंगी.

Advertisement
  • 4/9

टीवी एक्ट्रेस अदा खान भारती को चूड़ी पहनाते हुए.

  • 5/9

अपने इस बेहद खास दिन पर भारती सिंह ने पिंक कलर का डिजाइनर सूट पहना था. जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.

  • 6/9

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मोनालिसा भी भारती को बधाई देने पहुंचीं. पीली साड़ी में मोनालिसा भी काफी सुंदर रही थीं.

Advertisement
  • 7/9

टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' की पुरानी गोपी बहू यानि जिया मानेक ने सेलिब्रेशन में शिरकत की.

  • 8/9

चूड़ा सेरेमनी में भारती ने बेहतरीन डांस किया. वह भांगड़ा करती नजर आईं.

  • 9/9

तस्वीर में चूड़ियां पहनती भारती की प्यारी सी स्माइल को किसी की नजर ना लगे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement