Advertisement

मनोरंजन

इन 8 बोल्ड सीन पर भी सेंसर बोर्ड ने चलाई थी कैंची

aajtak.in
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • 1/8

हाल ही में आई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज में सेंसर बोर्ड ने 48 कट लगाए थे. उस समय बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी थे. बाद में इन कट को घटाकर 8 किया गया. हाल ही में फिल्म जूली-2 का टीजर आया है. इसमें दिखे बोल्ड सीन ने फिल्म को चर्चा में ला दिया है. ऐसी कई फिल्में हैं, जिनके कुछ सीन सेंसर बोर्ड की वजह से सामने नहीं आ सके.

  • 2/8

हीरोइन
मधुर भंडारकर को अपनी इस फिल्म के कई सीन एडिट करने पड़े थे. इसमें करीना कपूर खान और अर्जुन रामपाल का इंटीमेट सीन हटा दिया गया था. करीना के अन्य सीन को भी बोर्ड ने आपत्तिजनक बताया. भंडारकर को इन्हें हटाना पड़ा.

  • 3/8

पार्च्ड
अजय देवगन के प्रोडक्शन इस फिल्म के कुछ सीन सेंसर बोर्ड को रास नहीं आए. बोर्ड ने इन्हें फिल्म से अलग करने के आदेश दिए. बाद में ये फिल्म ऑनलाइन लीक हुई.

Advertisement
  • 4/8

रंग रसिया
केतन मेहता की इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और नंदना सेन के बीच कई बोल्ड सीन शूट किए गए थे. ये सीन भी सेंसर की नजर में आ गए.

  • 5/8

साहब बीवी और गैंगस्टर
इस फिल्म के रणदीप हुड्डा और माही गिल के बीच फिल्माए बोल्ड सीन पर भी सेंसर ने कैंची चलाई थी. इसका एडिटेड वर्जन निर्देशक तिग्मांशु धूलिया को रिलीज करना पड़ा था. बाद में इसका ऑनलाइन वर्जन डिलीटेड सीन के साथ आया.

  • 6/8

इश्कियां
अभिषेक चौबे की फिल्म इश्कियां में विद्या बालन और अरशद वारसी के बीच अंतरंग सीन फिल्माए गए थे. इन पर बोर्ड ने आपत्त‍ि जताई और इन्हें फिल्म से अलग कर दिया.

Advertisement
  • 7/8

हेट स्टोरी-2
इसमें सुरवीन चावला ने कई बोल्ड सीन दिए थे. इस फिल्म से इंटीमेट सीन निर्माता को डिलीट करने पड़े.

  • 8/8

जिंदगी 50-50
वीना मलिक के कई इंटीमेट सीन पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई थी. वीना ने इसमें प्रॉस्टीट्यूट का किरदार निभाया है. बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement