अर्पिता खान के दिवाली बैश के बाद जाने मानी डिजाइनर जोड़ी अबु जानी और संदीप खोसला ने लिए बी टाउन स्टार्स के लिए लैविश दिवाली पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में बच्चन्स से लेकर ट्विंकल खन्ना तक कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की. देखें कौन कौन पहुंचा इस ग्रांड दिवाली पार्टी में.
इस पार्टी में अमिताभ बच्चन नातिन नव्या नवेली इस शाम की सबसे खूबसूरत गेस्ट रहीं. नव्या नवेली इस पार्टी में सफेद रंग के सिल्वर शिमर लहंगे में बेमिसाल नजर आईं. इस पार्टी में उनके साथ उनकी मां श्वेता नंदा भी पहुंची थीं.
अभिषेक बच्चन भी अबु जानी और संदीप खोसला की दिवाली पार्टी को एंजॉय करते नजर आए. अभिषके ने इस पार्टी के लिए अपने फेस्टिव लुक को ब्राइट रखा. अभिषेक इस दौरान ब्राइट ब्लू कलर के कुर्ते में डिफरेंट लुक में नजर आए.
दिवाली पार्टी में बड़े पर्दे से गायब हो चुकी एक्ट्रेस गायत्री ओबरॉय लेमन कलर सूट में दिखीं. इतने दिनों बाद किसी बॉलीवुड टाऊन की पार्टी में गायत्री को देखना मजेदार है. गायत्री आखिरी बार साल 2004 में शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस में नजर आईं थीं.
ट्विंकल खन्ना इस पार्टी में डिजाइनर पीच ड्रैस में शानदार दिखीं. इस पार्टी में ट्विंकल खन्ना के साथ उनकी करीबी दोस्त सोनाली बेंद्रे भी पहुंची. इस मौके पर सोनाली ब्रेंद्रे गोल्डन पिंक ड्रेस में पूरी तरह से फेस्टिव लुक में दिखीं.
अर्पिता खान के दिवाली बैश में शिल्पा शेट्टी व्हाइट शीर ड्रेस में पहुंची.
आथिया शेट्टी का फेस्टिव लुक के हिसाब से ये बेस्ट लुक है.
दिवाली पार्टी के सेलिब्रेशन के लिए रेड कलर के लहंगे में नजर बॉलीवुड दीवा एक्ट्रेस कटरीना कैफ को छोड़ने के लिए सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा दिखाई दिए. शेरा कटरीना को उनकी कार तक छोड़ते दिखे. बता दें कि वैसे तो हर साल कटरीना को रिसीव और छोड़ने के लिए सलमान खुद आते थे लेकिन इस बार सलमान कहीं नजर नहीं आए.
सलमान खान के फ्रेंड और बॉलीवुड किंग खान शाहरुख भी पठानी अंदाज में नजर आए.
टीवी की डेली सोप क्वीन एकता कपूर भी इस पार्टी में गोल्डन और ब्लू लहंगे में दिखीें.