Advertisement

मनोरंजन

रणबीर की फ्लॉप को-स्टार करेंगी टीवी डेब्यू, इस शो में होगी एंट्री

हंसा कोरंगा
  • 19 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST
  • 1/7

एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने साल 2005 में फिल्म 'यहां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं लेकिन कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर पाईं. फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद अब एक्ट्रेस टीवी पर नई पारी शुरू करने वाली हैं. मिनिषा सब टीवी के शो 'तेनाली रामा' से स्मॉल स्क्रीन पर डेब्यू करने वाली हैं.

  • 2/7

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस शो में विशकन्या के रोल में नजर आएंगी. उन्होंने सास बहू के फैमिली ड्रामे से बेहतर फैंटेसी करेक्टर को करना पसंद किया.

  • 3/7

बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मैं हमेशा से ऐसे रोल करना चाहती थी जिसकी अपील मास ऑडियंस तक हो. तेनाली रामा में मेरा किरदार मिस्ट्री से भरा है. वह कहती हैं, मुझे सास-बहू सागा करने में भी कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अभी के लिए मुझे लगता है कि नेगेटिव रोल करना ज्यादा मजेदार रहेगा.

Advertisement
  • 4/7

मिनिषा लंबे समय से कैमरे से दूरी बनाए हुए थीं. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, जहां तक समय की बात है तो मुझे लगता है लाइफ में सब कुछ सही समय पर ही होना चाहिए.

  • 5/7

'तेनाली रामा' से पहले भी एक्ट्रेस के टीवी डेब्यू करने की सुगबुगाहट थी. स्टार प्लस के शो 'लव का है इंतजार' से उनके डेब्यू करने की चर्चा थी. लेकिन यह खबरें महज अफवाह निकलीं.

  • 6/7


मिनिषा ने स्टार वन के शो 'छूना है आसमां' के एक एपिसोड में गेस्ट अपीयरेंस दी थी. वह बिग बॉस-8 का हिस्सा बनी थीं. लेकिन उनका सफर थोड़े समय में ही खत्म हो गया था.

Advertisement
  • 7/7

वह बचना ए हसीनों, भेजा फ्राई-2, वेल डन अब्बा, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड, हम तुम शबाना, जिला गाजियाबाद, रॉकी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement