Advertisement

मनोरंजन

बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने पर्दे पर किया अपनी भाभी-साली संग रोमांस

aajtak.in
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड में कई जोड़ियों को बनते और बिगड़ते देखा हैं. बॉलीवुड के इतिहास में कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज ने मिलकर काम किया है. ऐसे में बहुत से एक्टर्स की जोड़ी उनकी साली या भाभी से भी बनी. ये रिश्ते यूं तो फिल्में आने के बाद बना लेकिन तब भी अगर पुराने दिनों को याद किया जाए तो आप जानेंगे कि बॉलीवुड में कुछ कमाल की रोमांटिक जोड़ियों के रिश्ते आज अलग ही हैं.


फनी बात ये है कि इनमें से कई हमारे फेवरेट रहे हैं और पर्दे पर साथ में इनकी केमिस्ट्री सफल हुआ करती थी. आइए आपको बताते हैं ऐसी जोड़ियों के बारे में:

अनिल कपूर और श्रीदेवी
 
अनिल और श्रीदेवी की जोड़ी हर बॉलीवुड फैन की फेवरेट रही है. इस जोड़ी ने साथ में लम्हे, जुदाई और मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों में काम किया था. बाद में श्रीदेवी ने अनिल के बड़े भाई बोनी कपूर से शादी कर ली थी.

Photo Credit: YRF

  • 2/9

उदय चोपड़ा और रानी मुखर्जी

ऋतिक रोशन, करीना कपूर और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे में एक्टर उदय चोपड़ा ने छोटा सा रोल निभाया था. उदय, रानी को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं. हालांकि ये दोनों एक नहीं होते. रानी समय के साथ आगे चलकर असल  जिंदगी में उदय चोपड़ा की भाभी बनी. रानी मुखर्जी ने उदय के बड़े भाई आदित्य चोपड़ा से शादी की है.

Photo Credit: YRF

  • 3/9

अजय देवगन और रानी मुखर्जी

अजय देवगन और रानी मुखर्जी ने चोरी चोरी और L.O.C कारगिल जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. रानी, अजय देवगन की पत्नी काजोल की कजिन बहन हैं.

Photo Credit: Spark

Advertisement
  • 4/9

नसीरुद्दीन शाह और सुप्रिया पाठक

नसीरुद्दीन और सुप्रिया बॉलीवुड के सबसे बढ़िया एक्टर्स में गिने जाते हैं. सुप्रिया ने फिल्म मासूम में नसीरुद्दीन के अपोजिट एक छोटा रोल किया था. वहीं बाजार और मिर्च मसाला जैसी फिल्मों में इन दोनों ने साथ काम किया हुआ है. नसीरुद्दीन असल जिंदगी में सुप्रिया पाठक कपूर की बड़ी बहन रत्ना पाठक शाह के पति हैं.

Photo Credit: New Wave Productions

  • 5/9

अशोक कुमार और मधुबाला

एक्टर अशोक कुमार ने उस जमाने की सबसे खूबसूरत अदाकारा मधुबाला संग महल और हावड़ा ब्रिज जैसी फिल्मों में काम किया था. बाद में मधुबाला ने अशोक के भाई और बॉलीवुड सिंगर किशोर कुमार संग शादी की थी.

Photo Credit: Shakti Films

  • 6/9

राजेश खन्ना और सिंपल कपाड़िया

ये असल में जानबूझ कर की गई चीज थी. राजेश खन्ना ने अपनी पत्नी डिम्पल कपाड़िया की छोटी बहन को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए उसके साथ फिल्म की थी. इस फिल्म का नाम अनुरोध था.

Photo Credit: Samanta Enterprises

Advertisement
  • 7/9

सैफ अली खान और करिश्मा कपूर

सैफ और करीना से पहले सैफ और करिश्मा कपूर की जोड़ी के सभी दीवाने हुआ करते थे. इन दोनों ने फिल्म हम साथ साथ हैं में काम किया था, जो सभी को पसंद भी आया. बाद में सैफ अली खान ने करिश्मा की छोटी बहन करीना कपूर से शादी की.

Photo Credit: Rajshri Productions

  • 8/9

राज कपूर और गीता बाली

गुजरे जमाने के सुपरस्टार रहे राज कपूर ने एक्ट्रेस गीता बाली संग बावरे नैन फिल्म में काम किया था. बाद में गीता बाली ने राज के छोटे भाई शम्मी कपूर से शादी कर ली थी.

Photo Credit: Ambitious Pictures

  • 9/9

रणधीर कपूर और नीतू सिंह

रणधीर कपूर संग नीतू सिंह ने फिल्म ढोंगी, हीरालाल पन्नालाल और कस्मे वादे में रोमांस किया था. असल जिंदगी में नीतू सिंह ने रणधीर कपूर के छोटे भाई ऋषि कपूर से शादी की थी.

Photo Credit:

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement