देश में अवॉर्ड फंक्शन को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. कलाकार कोई भी हो, फिल्म किसी की भी हो, अगर अवॉर्ड मिलता है तो ये बड़ी खबर बन ही जाती है. लेकिन आज के समय में परिस्थिति ऐसी हो गई है कि दर्शक तो अवॉर्ड शो देख रहे हैं लेकिन कलाकर ही इन शोज से किनारा कर रहे हैं. कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने ना जाने कितने सालों से किसी भी अवॉर्ड शो में शिरकत नहीं की.
अभी हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड में भी ऐसा ही विवाद देखने को मिला. जब गीतकार मनोज मुंतशिर को गाना 'तेरी मिट्टी' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं मिला, वो काफी आहत हो गए और उन्होंने भविष्य में किसी भी अवॉर्ड शो में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया. अब मनोज मुंतशिर ऐसे पहले और आखिरी कलाकार नहीं हैं जिनका अवॉर्ड शोज से मोह भंग हुआ हो, बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्हें या तो अवॉर्ड शो पक्षपात करने वाले लगते हैं या सिर्फ बिजनस का एक जरिया.
आइए कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे में जानते हैं जिन्होंने अवॉर्ड शोज से दूरी बनाना ही ठीक समझा-
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ना जाने कितने सालों से अवॉर्ड शो से दूर चल रहे हैं. कितना भी बड़ा अवॉर्ड शो क्यों ना हो, आमिर खान कभी भी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाते. उन्होंने हमेशा से माना है कि कई बार अवॉर्ड उन लोगों को दे दिए जाते हैं जो इसके लायक ही नहीं होते. आमिर के मुताबिक अवॉर्ड से बड़ा जनता का प्यार होता है. उनकी नजरों में अगर दर्शकों को उनकी फिल्म पसंद आ जाए और लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ कर दें, तो ये उनके लिए किसी अवॉर्ड से कम नहीं है.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार भी अवॉर्ड शो में ज्यादा नहीं मानते हैं. अक्षय ने तो एक बार जीता हुआ अवॉर्ड तक वापस कर दिया था. उन्हें फिल्म सिंग इज किंग के लिए अवॉर्ड दिया गया था लेकिन उन्होंने वो अवॉर्ड खुद ना लेकर आमिर खान को दे दिया था क्योंकि उन्हें लगा कि वो ज्यादा डिजर्विंग हैं. उस साल आमिर की फिल्म गजनी रिलीज हुई थी. खिलाड़ी कुमार ने तो कुछ मौकों पर इस बात का भी जिक्र किया है कि अवॉर्ड शो के मेकर्स कई बार उन्हें परफॉर्मेंस के बदले अवॉर्ड देने की बात कह चुके हैं. लेकिन अक्षय कुमार ने ऐसी डील को हमेशा नकार दिया है.
कंगना रनौत
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अवॉर्ड फंक्शन के बारे में कई बार चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उनके मुताबिक ज्यादातर अवॉर्ड शो में लॉबिंग होती है. उनके अनुसार ये सारी सेटिंग पर्दे के पीछे होती है. अब इसी के चलते कंगना रनौत ने हमेशा से इन शो से दूरी बनाना ही ठीक समझा है. कंगना को ना तो अवॉर्ड विश्वसनीय लगते हैं और ना ही भेद-भाव से दूर.
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम का फिल्मी करियर 15 साल से ज्यादा का हो चला है. उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम भी किया है लेकिन अवॉर्ड शो में वो कभी भी ज्यादा सक्रिय नहीं दिखे. उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट भी किया गया, लेकिन फिर भी उन्होंने इन अवॉर्ड शो से दूरी ही बनाकर रखी. जॉन अब्राहम ने तो एक बार इन अवॉर्ड्स को सर्कस तक बता दिया था. उनके मुताबिक वो अवॉर्ड के लिए बने ही नहीं हैं.
विशाल भारद्वाज
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. लेकिन इस सब के बावजूद भी उनका अवॉर्ड शोज पर विश्वास कभी बना ही नहीं. उन्होंने कई मौकों पर कहा है कि ये अवॉर्ड शो बोरिंग और सिर्फ टीआरपी पाने का जरिया हैं. उनकी नजरों में अवॉर्ड शो की कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है.
इमरान हाशमी
एक्टर इमरान हाशमी का फिल्मी करियर 17 साल का हो चुका है लेकिन उन्होंने अवॉर्ड शो से लगातार दूरी बनाकर रखी है. उन्होंने कभी भी अवॉर्ड शो के खिलाफ नहीं बोला लेकिन कभी ऐसे कार्यक्रम में शिरकत भी नहीं की. ऐसा कहा जाता है कि इमरान हाशमी अपने परिवार के साथ समय बिताना ज्यादा ठीक समझते हैं. इमरान सिर्फ अपनी फिल्मों पर ही ध्यान देते हैं. देर रात तक अवॉर्ड शो का हिस्सा बनना उन्हें पसंद नहीं.
नसीरुद्दीन शाह
अनुभवी एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने अपने फिल्मी करियर में कई मौकों पर अवॉर्ड जीते हैं. उन्हें नेशनल अवॉर्ड के साथ-साथ फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले हैं. लेकिन इस सबके बावजूद भी नसीरुद्दीन शाह की मानें तो अवॉर्ड शो अब मजाक का पात्र बन गए हैं. उनके मुताबिक अवॉर्ड शो अब ऐसा दिखाया जाता है मानों इसके बिना एक्टर जिंदा ही नहीं रह सकता. नसीरुद्दीन शाह अब अवॉर्ड शोज में कम ही नजर आते हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी आमिर खान की तर्ज पर ही अवॉर्ड शो अटेंड नहीं करते हैं. उनकी नजरों में भी जनता का प्यार सबसे ऊपर होता है. उन्हें लगता है कि कोई भी अवॉर्ड या पैसे जनता की तारीफ से बड़े नहीं हो सकते. नवाज ने गैंग्स ऑफ वासेपुर, बजरंगी भाईजान जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है लेकिन फिर भी उन्हें कभी अवॉर्ड के पीछे भागते नहीं देखा गया.
(ALL IMAGES- INSTAGRAM)