बॉलीवुड के हॉट कपल बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं. बिपाश ने फुरस्त के इन लम्हों की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीरों में बिपाशा पति करन के साथ पूल में मस्ती करती दिख रही हैं. इन फोटो की सबसे खास बात है इनका कैप्शन. जिसमें बांग्ला ब्यूटी ने पति के लिए प्यार का इजहार किया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- तुम मेरे सब कुछ हो.
बिपाशा-करन को घूमना फिरना काफी पसंद है. वह अपने हर ट्रिप की तस्वीरें अपने फैंस के साथ जरूर शेयर करते हैं. तस्वीर में बिपाशा स्विमिंग पूल के किनारे आराम फरमा रही हैं.
यह तस्वीर अपने आप में खास है. इसके कैप्शन में बिपाशा ने लिखा- Surprise love note by the pool. you make the sun shine even on a cloudy day for me.
दरअसल, इसमें पूल किनारे करन ने बिपाशा के लिए आई लव यू लिखा है. वाकई में करन के यूं इजहार-ए-इश्क ने सभी फीमेल फैंस का दिल जीत लिया है.
हाल ही में करन-बिपाशा ने एक कंडोम का विज्ञापन किया था. जिसके शूट के लिए दोनों ने काफी बोल्ड तस्वीरें क्लिक कराई थीं. इसके लिए दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ा था.