Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss: विकास और शिल्पा के रिश्ते में नया मोड़

aajtak.in
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • 1/8

शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की दुश्मनी बिग बॉस11 के घर में आने के बाद नहीं, बल्क‍ि पहले से थी. ये दुश्मनी शो के शुरुआत में घर में भी जमकर देखने को मिली. दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई. लेकिन अब इस रिश्ते में नया मोड़ आ गया है.

  • 2/8

दरअसल, शिल्पा और विकास की दुश्मनी दोस्ती में बदलती नजर आ रही है. विकास ने शिल्पा के लिए एक सेक्रीफाइज किया है.

  • 3/8

शि‍ल्पा ने बताया कि वे घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेशन से बच सकती हैं, यदि विकास अपनी जैकेट नष्ट करते हैं तो.

Advertisement
  • 4/8

विकास ने पुराने शिकवे गिले भुलाकर शिल्पा के लिए ये सब किया है. अब देखना है कि दोनों के बीच ये दोस्ती कब तक बनी रहती है.

  • 5/8

शिल्पा और विकास के बीच इस हद तक दुश्मनी रही है कि बात मारपीट तक पहुंच गई.

  • 6/8

इनके बीच उस समय दुश्मनी शुरू हुई थी, जब शिल्पा शिंदे का भाबीजी घर पर हैं के निर्माताओं से विवाद हुआ था.

Advertisement
  • 7/8

उध्रर, दूसरी ओर अर्शी खान और शिल्पा शिंदे के बीच कैप्टेनसी को लेकर जंग हो रही है.

  • 8/8

दरअसल, अर्शी को बिग बॉस कैप्टेंसी टास्क के लिए संचालक पुनीश और लग्जरी बजट टास्क की विजेता टीम में से किन्हीं दो लोगों को चुनने को कहते हैं. इन सभी लोगों की आपसी सहमति से अर्शी को नाम तय करने हैं. मौजूदा कैप्टन अर्शी ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो पुनीश को दावेदार नहीं बनाएगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement