Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस: नबंर-1 के लिए बहस, शिल्‍पा ने इस सदस्‍य को कहा-कार्टून

महेन्द्र गुप्ता
  • 01 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST
  • 1/9

प्रियांक शर्मा के बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद अब छह कंटेस्‍टेंट शेष रह गए हैं. इनमें नंबर वन कौन होगा? इसकी बहस तेज हो गई है. हर कोई खुद को नंबर वन बताने के लिए तर्क दे रहा है. पुनीश और आकाश अपने आप को नंबर वन से कम पॉजीशन पर देखने को तैयार नहीं हैं.

  • 2/9

दूसरी ओर शिल्‍पा शिंदे ने विकास गुप्‍ता से इतनी परेशान हो गई हैं कि उन्‍होंने विकास को कार्टून कह दिया. बिग बॉस के प्रीमियर में शिल्‍पा और हिना इस तरह आपस में बात करती दिखीं, जैसे कभी उनके बीच कोई विवाद न हुआ हो. शिल्‍पा को प्रियांक के बाहर जाने का दुख है. वे कहती हैं कि प्रियांक से वे गपशप कर सकती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. शिल्‍पा ने कहा कि जब रेजॉल्‍यूशन टास्‍क उन्‍हें दिया गया तो वे समझ नहीं पा रही थीं कि क्‍या लिखें.

  • 3/9

शिल्‍पा ने विकास की उस बात पर अपनी कोफ्त जाहिर की, जिसमें उन्‍होंने शिल्‍पा को सलाह दी कि उन्‍हें कैसा होना चाहिए. शिल्‍पा कहती हैं कि विकास ने उनके ऊपर पूरा निबंध लिख दिया है. उन्‍होंने विकास को कार्टून तक कह दिया.

Advertisement
  • 4/9

बिग बॉस ने सभी कंटेस्‍टेंट को टास्‍क दिया था कि वे तय करें कि वे अपने आप को बिग बॉस में किस पॉजीशन पर पाते हैं. इसे लेकर बहस शुरू हो गई.

  • 5/9

विकास ने कहा- मैं फर्स्‍ट पर नहीं, लेकिन तीसरे चौथे नंबर पर जरूर आ सकता हूं. उन्‍होंने कहा कि नंबर वन पर शिल्‍पा को होना चाहिए. उन्‍होंने कहा शिल्‍पा की जर्नी बेहद खूबसूरत रही है.

  • 6/9

इस दौरान पुनीष उनकी बात को काटते दिखे. उन्‍होंने कहा कि सभी की जर्नी खूबसूरत रही है. खराब किसी की नहीं रही. शिल्‍पा ने कहा कि वे खुद को एक, दो, तीन में देखती हैं.

Advertisement
  • 7/9

आकाश ने नंबर वन होने के लिए अपने तर्क दिए. उन्‍होंने कहा कि वे ही सबसे ज्‍यादा एंटरटेनिंग हैं. वो सबमें आते हैं, लड़ाकू भी हैं, फ्लर्ट भी करते हैं. उन्‍होंने कहा कि वे छह नंबर पर लव को देखते हैं.

  • 8/9

हिना ने कहा कि वे नंबर वन पर अपने आप को देखती हैं. किसी टास्‍क, एंटरटेनमेंट सबमें नंबर वन हैं. 

  • 9/9

पुनीष ने भी अपनी दावेदारी पेश की. उन्‍होंने कहा कि वे खुद को लास्‍ट के तीन में नहीं देखते. उन्‍होंने कहा कि वे शिल्‍पा को नंबर छह पर देखते हैं. वे खुद को नंबर एक पर देखते हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement