दरअसल बीते एपिसोड्स में अकाश का एक नया रूप देखने को मिल रहा है. अकसर अपनी उट पटांग हरकतों से घरवालों को हसाने वाले अकाश का किरदार बेहद इरिटेट करने लगा है. फैन अकाश को बिग बॉस से बाहर करने की उस वक्त से गुजारिश कर रहे हैं जब से उनका शिल्पा को जबरन किस करने का मामला सामने आया.
शिल्पा के आगे पीछे मंडराने वाले आकाश को कई बार बिग बॉस के घर शिल्पा के साथ इस तरह का बर्ताव करते हुए देखा गया है.
अकाश के इस तरह की हरकतों के चलते शिल्पा शिंदे उन्हें चेतावनी भी दे चुकी हैं.
अकाश इससे ना सिर्फ शिल्पा के साथ इस तरह की हरकत कर चुके हैं बल्कि अर्शी खान के साथ भी उनका ये बर्ताव देखा गया है. जकूजी बाथ के वक्त जब अकाश ने अर्शी को पूल में धकेल दिया था तो वह बार बार उनके करीब आने की कोशिश कर रहे थे. इसी बात पर अर्शी खान भड़े गई और उन्होंने उन्हें दूर जाने के लिए कह दिया.
कुछ दिन पहले ही अकाश शिल्पा को जबरन किस करते नजर आए थे. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर शिल्पा के फैन्स ने अकाश को घर बाहर करने की जैसे मुहीम सी छेड़ दी.