हिमांशी खुराना ने जब से बिग बॉस 13 में एंट्री की है तब से वो टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. शुरुआत में शहनाज संग कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली हिमांशी खुराना अब असीम रियाज संग अपनी स्पेशल दोस्ती को लेकर चर्चा में हैं.
हिमांशी खुराना के शो में आने के बाद असीम रियाज उनको अपना दिल दे बैठे. असीम ने नेशनल टेलीविजन पर हिमांशी को बेहद खूबसूरती से प्रपोज किया था. लेकिन पहले से किसी और के साथ रिलेशनशिप में होने की वजह से हिमांशी असीम के प्रपोजल को एक्सेप्ट नहीं कर पाई थीं.
हालांकि, हिमांशी ने शो में असीम से ये वादा किया था कि वो एक फ्रेंड की तरह हमेशा उनका साथ देंगी. वहीं, शो में हिमांशी ने यह बताया था कि वो बाहर निकलते ही शादी करने वाली हैं.
हिमांशी के बिग बॉस से जाने के बाद असीम रियाज उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. बिग बॉस के हाल ही में दिखाए गए एपिसोड में असीम हिमांशी को याद करते हुए उनकी शादी के बारे में बात करते हुए देखे गए थे.
लेकिन अब हिमांशी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी शादी की खबरों को गलत बता दिया है. दरअसल, हिमांशी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर असीम की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो हिमांशी की शादी की बात करते दिख रहे हें. इस वीडियो को शेयर करते हुए हिमांशी ने लिखा-मैं शादी नहीं कर रही हूं. मैं तुम्हें जल्द ही मिलूंगी.
हिमांशी का ये पोस्ट इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि उन्हें भी असीम से प्यार हो गया है. शायद यही वजह है कि वो असीम का वीडियो शेयर करके शादी ना करने की बात कर रही हैं.
बता दें कि बिग बॉस के घर से बाहर निकलकर हिमांशी ने असीम की तारीफ करते हुए कहा था कि असीम बहुत ही ज्यादा सच्चे और ईमानदार इंसान हैं. असीम की जिंदगी में जो भी लड़की आएगी वो बहुत ज्यादा लकी होगी. हिमांशी ने यह भी कहा था कि बिग बॉस अगर रियल लोगों को शो है तो मैं चाहती हूं असीम ही जीतें.
बिग बॉस के घर में असीम और हिमांशी के बीच एक स्पेशल बॉन्ड देखने को मिला था. अब हिमांशी के इस पोस्ट से फैन्स के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. फैन्स ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या हिमांशी असीम की वजह से शादी नहीं कर रही हैं?
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी कंटेस्टेंट ने घर से बाहर आकर अपनी शादी से इंकार किया है. हिमांशी से पहले सृष्टि रोडे भी बिग बॉस में सगाई करके आई थीं, लेकिन बाहर निकलकर उन्होंने अपनी सगाई तोड़ दी थी. सृष्टि के ऐसा करने की वजह शो में रोहित सुचांति संग उनकी बढ़ती नजदीकियों को बताया गया था.
अब हिमांशी के शादी ना करने के फैसले की वजह भी असीम रियाज संग शो में बने उनके स्पेशल बॉन्ड को माना जा रहा है.