बिग बॉस 13 (Bigg Boss) फिनाले से कुछ ही दिन दूर है. लेकिन शो में ड्रामे और कंट्रोवर्सी का धमाकेदार डोज जारी है. शो में कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन्स के आने से शो एक इंट्रेस्टिंग मोड़ ले चुका है.
शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि ज्यादा से ज्यादा पैसे इकट्ठा करने के लिए कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन तेजी से भागते हैं. इस दौरान विकास गुप्ता हिमांशी खुराना पर ऊपर गिर जाते हैं.
विकास के हिमांशी पर गिरने से उन्हें चोट लग जाती है और हिमांशी बेहोश हो जाती हैं. हिमांशी के बेहोश होने पर टास्क को बीच में ही रोक दिया जाता है.
इसके बाद आसिम हिमांशी को गोद में उठाकर कंफेशन रूम में उन्हें लेकर भागते हैं और यहीं शो का प्रोमो खत्म हो जाता है. देखना ये होगा कि हिमांशी खुराना को कहीं ज्यादा चोट तो नहीं लग गई है.
वहीं, शो की बात करें तो हिमांशी के घर में दोबारा एंट्री करने से एक बार फिर आसिम और हिमांशी के रिश्ते चर्चा में बने हुए हैं. आसिम ने नेशनल टेलीविजन पर हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज किया. हालांकि हिमांशी ने अभी तक आसिम से अपनी फीलिंग्स का इजहार नहीं किया है.
वहीं, बीते एपिसोड में टास्क के दौरान पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के भाई के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. शहनाज के भाई ने पारस को माहिरा का पप्पू कहा, जिसे सुनकर माहिरा और पारस दोनों ही काफी भड़कते हुए दिखाई दिए. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि गेम कौन सा मोड़ लेता है.
(PHOTOS: INSTAGRAM)