Advertisement

मनोरंजन

आकाश पर बिफरे सलमान खान, शि‍ल्पा को कहा-लॉलीपॉप पड़ा महंगा

पूजा बजाज
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST
  • 1/8

आज रात ऑन एयर होने वाले बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड को शायद ही कोई BB  फैन मिस करेगा. क्योंकि इस बार की एविक्शन जानने के लिए हर कोई दिल थाम कर बैठा है. लेकिन एविक्शन से पहले और भी बहुत कुछ खास है दर्शकों के लिए. जैसे कि पहली बार सलमान आकाश ददलानी को लेकर घरवालों की क्लास लेते नजर आएंगे.

  • 2/8

सलमान घरवालों को इस बात को लेकर लताड़ते नजर आएंगे कि पॉपुलेरिटी स्पॉट पर उन्होंने आकाश को नंबर 1 बना दिया.

  • 3/8

पुनीश इस बात पर सफाई देते हुए क‍हेंगे कि आकाश को टॉप पर ले जाने के लिए कई लोगों ने बहसबाजी भी की थी.

Advertisement
  • 4/8

पनुीश की बात पर सलमान कहते हैं कोई बैंग-बैंग करके और झगड़े करके एंटरटेनर बन जाता है क्या?

  • 5/8

यही नहीं इसी बात पर सलमान शि‍ल्पा को आकाश का सपोर्ट करने को लेकर लताड़ते नजर आते हैं.

  • 6/8

ट्विटर पर जारी प्रोमो में दिखाया गया ह‍ै कि शि‍ल्पा कहती हैं कि अब कुछ ही हफ्ते बचे थे तो मैं आकाश के साथ झगड़ कर क्या करती. वो जैसे बच्चों को लॉलीपॉप दिया जाता है वैसे ही मैंने किया.

Advertisement
  • 7/8

बीते टास्क में आकाश को टॉप एंटरटेनर बनाना घरवालों को महंगा पड़ने वाला है.

  • 8/8

शि‍ल्पा के इस बयान पर सलमान कहते हैं-'आपको ये लॉलीपॉप देना महंगा पड़ गया.'

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement