बिग बॉस 11 में इन दिनों कंटेस्टेंट से ज्यादा स्पेशल गेस्ट छाए हुए हैं. पिछले ही एपिसोड में कटरीना और जैकलीन के बाद सलमान मौनी रॉय के साथ बिग बॉस के मंच पर थिरकते नजर आए. लेकिन अभी मौनी रॉय का बिग बॉस के फैन्स को और एंटरटेन करना बाकी है. मौनी रॉय अब घरवालों के बीच नजर आएंगी.
नागिन सीरियल फेम मौनी रॉय स्पेशल एपिसोड वीकेंड का वार में बिग बॉस हाउस में एंट्री करेंगी.
मौनी की ये एंट्री बिग बॉस के कंटेस्टेंट के लिए एक खास चैलेंज लेकर आएगी. आने वाले एपिसोड में फैन्स देखेंगे कैसे मौनी कंटेस्टेंट को एक नया चैलेंज देती हैं?
ट्विटर पर मौनी की बिग बॉस में एंट्री को लेकर शेयर की गई तस्वीरों को देखकर यही लग रहा है कि वह कंटेस्टेंट के असल मूड पर बात करने वाली हैं.
कंटेस्टेंट को उनके मूड के हिसाब से टैग दिए जाएंगे फिर ये कंटस्टेंट इस पर सफाई देते दिखेंगे. इस तरह से ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.