बिग बॉस 11 के घर में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए चार कंटस्टेंट घर से बाहर जाकर लाइव वोटिंग के लिए अपील करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मुंबई के Inorbit mall में फैंस का जमावाड़ा लग चुका है. बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विंदू दारा सिंह ने एक यूजर के वीडियो को रीट्वीट किया है. वीडियो उसी मॉल के बाहर का बताया जा रहा है जहां कंटेस्टेंट की किस्मत का फैसला लाइव वोटिंग से होगा. वीडियो में फैन्स देखें जा सकते हैं. फैन्स ने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट की अपील भी की. आइए जानते हैं और क्या अपडेट हैं...
फैंस की इस भीड़ में शिल्पा के सपोर्टर ज्यादा नजर आ रहे हैं जो उनके लिए हूटिंग भी करते दिख रहे हैं.
बता दें कि बिग बॉस में इस बार अब तक का सबसे बड़ा नॉमिनेशन ट्विस्ट देखने को मिलेगा. ऐसी खबरें हैं कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए चार कंटेस्टेंट को लाइव ऑडियंस वोटिंग के जरिए घर से बाहर किया जाएगा.
हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और लव त्यागी नॉमिनेट हुए हैं. इस हफ्ते वोटिंग लाइन्स बंद हैं. खबरों के मुताबिक, नॉमिनेट हुए चारों कंटेस्टेंट को घर से बाहर मॉल ले जाया जाएगा.
मॉल में ये सभी घरवाले लोगों से अपने लिए वोट अपील करेंगे. कंटेस्टेंट को बताना होगा कि उन्हें दूसरे के मुकाबले घर में सुरक्षित क्यों किया जाए?
वोटिंग भी बड़े मजेदार तरीके से की जाएगी. मॉल में मौजूद लोग बैलेट बॉक्स में अपना वोट डालेंगे. अब यह बॉक्स ही इन चारों घरवालों की किस्मत तय करेगा.
शो को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स द्वारा लाया गया यह ट्विस्ट कितना असरदार साबित होगा, यह देखना होगा. लेकिन इस तरीके से हो रही वोटिंग ने फैंस को डरा जरूर दिया है.
बता दें कि फिलहाल पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी घर में सेफ हैं. दोनों ने बतौर कॉमनर घर में एंट्री ली थी और अब ये सेलेब्रिटीज पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.
इस सीजन के एलिमिनेशन सबसे चौंकाने वाले रहे हैं. ये सभी की सोच से परे रहे हैं. हितेन तेजवानी, अर्शी खान का बेघर होना सभी के लिए शॉकिंग था. शो के इस पड़ाव में शिल्पा, हिना, विकास की मजबूत तिगड़ी के बाद लव त्यागी, पुनीश और आकाश को बड़े गेमचेंजर के तौर पर देखा जा रहा है.
इस तरह का लाइव इवेंट पिछले सीजन में भी किया गया था और उस वक्त मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर फैंस के बीच वोटिंग की अपील करने पहुंचे थे.