बिग बॉस का सीजन 11 काफी धमाकेदार रहा. नए सीजन में इस बार पड़ोसी थीम में शामिल होने भारत के अलग-अलग हिस्सों से लोग आए. इनमें से कुछ तो आगे बढ़े लेकिन कुछ शो में काफी पीछे रह गए. इस बार के कुछ कंटेस्टेंट को तो अब लोग भूल भी चुके हैं. आइए जानें, ऐसे ही कुछ चेहरों के बारे में...
नोएडा की शिवानी दुर्गा हाई प्रोफाइल तंत्र साधक हैं. हाल ही में उज्जैन महाकुम्भ के दौरान उनकी खूब चर्चा हुई थी. शिवानी ने कॉमनर बनकर घर में एंट्री ली थी लेकिन वो घर में ज्यादा दिन टिक नहीं पाईं. फिलहाल शिवानी लाइमलाइट से दूर हैं. हो सकता है कि वो शो के फिनाले में नजर आएं.
'बिग बॉस 11' के घर में कॉमनर मेहजबीं सिद्दीकी हिना के साथ हुए अपने झगड़े को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. मेहजबीं भी लाइमलाइट से दूर हैं.
सब्यसाची एक दमदार कंटेस्टेंट थेे. उन्होंने बिग बॉस के स्टेज पर अपने बारे में बिना किसी संकोच के बताया था कि मैं बाइसेक्सुअल हूं और मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं. उन्होंने घर में भले ही आम आदमी की तरह एंट्री ली थी, लेकिन ओडिसा टेलिविजन पर वह बहुत पॉपुलर हैं. उन्होंने वहां बहुत से कुकिंग शो होस्ट किया है.
कॉमनर बनकर घर में आने वाली ज्योति कुमारी बिहार के छोटे से गांव से हैं. ज्योति ने घर के काफी लोगों के छक्के छुड़ा दिए थे.