बिग बॉस में दोस्त और दुश्मन हर दिन बदलते रहते हैं. ऐसा ही कुछ कैप्टेंसी टास्क के दौरान भी देखने को मिला. कैप्टंसी के लिए आकाश ददलानी, अर्शी खान, विकास और हितेन के नाम घरवालों ने दिए थे लेकिन इस टास्क में सबसे बड़ा धोखा आकाश को मिला.
बिग बॉस ने इस टास्क के लिए घर के बीचों बीच एक प्लेटफॉर्म बनाया गया जिसमें दावेदारों की तस्वीरें लगाई गई हैं. इसके बाद बिग बॉस हर घंटे में बजर बजाएंगे और कैप्टेंसी दावेदारों की फोटोज के पास जा कर नापसंद दावेदार को काला स्प्रे मार कर उसे टास्क से बाहर कर देना है.
जैसे ही बिग बॉस का बजर बजता है हिना, आकाश की फोटो पर काला स्प्रे कर देती हैं. इसके बाद आकाश इस टास्क से बाहर हो जाते हैं लेकिन आकाश को इस बात से गुस्सा आता है कि पुनीश उन्हें बचा सकते थे. पुनीत के धोखे के बाद आकाश अपना आपा खो देता है और शो छोड़ने की धमकी देता है.
आकाश को शिल्पा और बाकी घरवालें समझाने की काफी कोशिश करते हैं, लेकिन आकाश किसी की बात नहीं सुनते.
बता दें कि इस टास्क में हितेन तेजवानी जीत गए हैं और उन्हें नया कैप्टन बनाया गया है.