आज बिग बॉस 11 के हर फैन की जुबां पर एक ही सवाल है कि इस हफ्ते घर से बेघर कौन होगा? दरअसल, इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेशन में जिन कंटेस्टेंट के नाम है, वो अबतक बहुत मजबूत माने जा रहे थे. इनमें लव त्यागी, हिना खान, विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे शामिल हैं.
यही वजह है कि इस बार एविक्शन को लेकर कई तरह के कयास हैं. इस बारे में ट्विटर पर कई तरह की खबरें और दावे सामने आ रहे हैं. हमने भी आजतक मूवी मसाला के ट्विटर हैंडल पर ऐसा ही एक पोल डाला और लोगों की राय मांगी. लोगों की प्रतिक्रिया में जो नाम सामने आया वो चौंकाने वाला है. आइए जानते हैं लोगों की नजर में कौन बाहर जाएगा, किस तरह की चर्चाएं हैं ट्विटर पर...
ट्विटर पर बेघर होने वालों में लव त्यागी के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है. तमाम दावों के पीछे अपने तर्क हैं.
सबसे ज्यादा लोगों ने लव की लव के बाद नाम विकास गुप्ता का भी हो सकता है. पोल में ऐसा मानने वालों की संख्या 19% प्रतिशत थी. हालांकि इससे पहले इन दोनों कंटेस्टेंट को लाइव वोटिंग में काफी सपोर्ट देखने को मिला है.
पोल में हिना और शिल्पा पर महज 4% प्रतिशत लोगों ने माना कि ये घर से बेघर होसकती हैं. वैसे चारों नॉमिनेट कंटेस्टेंट में हिना और शिल्पा को काफी स्ट्रॉन्ग प्लेयर समझा जा रहा है.
ट्विटर पर कुछ ऐसे दावे भी हैं जिनमें लव त्यागी को घर से बेघर बताया जा रहा है. ऐसा हुआ तो कॉमनर्स की जीत चाहने वालों के दिल टूट जाएंगे.
लव त्यागी के सपोर्ट के लिए सोशल मीडिया पर उतरे उनके फैन्स का बिग बॉस मेकर्स पर आरोप भी चर्चा में आ गया है. लव के फैन्स का मानना है कि लव को बेघर करने के लिए ही मॉल में बिग बॉस ने लाइव वोटिंग टास्क को अंजाम दिया.