Advertisement

मनोरंजन

BB ट्रॉफी जीतकर भी हारे सिद्धार्थ, किन गलतियों की वजह से हो रही बदनामी?

aajtak.in
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस 13 का विनर बनने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला को बधाईयों से ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. साढ़े चार महीने बिग बॉस हाउस में लड़ाई-झगड़ा, एग्रेशन, पोकिंग, हिंसा का टॉर्चर सहन करने के बाद सिद्धार्थ ये ट्रॉफी जीते. लेकिन उनकी ये दमदार जीत आलोचनाओं के आगे फीकी पड़ गई है.

  • 2/10

सिद्धार्थ को शो में बादशाह और टीआरपी किंग जैसे टैग मिले, पूरा शो उनके इर्द-गिर्द चला, लेकिन उनके विनर बनते ही हेटर्स ने बिग बॉस को बायस्ड और फिक्सिड बता दिया. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ से ज्यादा प्यार आसिम रियाज को मिल रहा है. बिग बॉस लवर्स के अलावा कई सेलेब्स का भी मानना है कि सिद्धार्थ ने चाहे ट्रॉफी जीती हो लेकिन आसिम ने लोगों का दिल जीता है.

  • 3/10

ये सारा नजारा देख कहना गलत नहीं होगा कि सिद्धार्थ की जीत के रंग में भंग पड़ गया है. सिद्धार्थ जीतकर भी आसिम रियाज से हार गए. तो चलिए जानते हैं बिग बॉस हाउस में की गईं अपनी किन गलतियों का सिद्धार्थ को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है? क्यों विनर बनने के बाद भी उनकी तारीफ कम और बदनामी ज्यादा हो रही है.

Advertisement
  • 4/10

सिद्धार्थ शुक्ला ने जब बिग बॉस में एंट्री की थी तो उन्हें सबसे मैच्योर और डीसेंट सदस्य माना गया. लेकिन धीरे धीरे सिद्धार्थ का एग्रेसिव नेचर सामने आया. उनकी ऐसी पर्सनालिटी देखने को मिली जो काफी रूड और बदतमीज शख्स की थी.

  • 5/10

सिद्धार्थ ने घर में कंटेस्टेंट्स से लड़ाई झगड़े शुरू कर दिए. इस दौरान उनका एग्रेसिव, एब्यूसिव और वॉइलेंट साइड देखने को मिला. गेम में अनेकों बार सिद्धार्थ ने अपना आपा खोया.

  • 6/10

सिद्धार्थ ने टास्क के दौरान पारस को उनके माता-पिता की गाली दी, धक्का मुक्की की, धमकियां दीं, गाली-गलौच की. एग्रेसिव होकर बदतमीजी की. सिद्धार्थ को बिग बॉस ने सजा दी. सलमान खान ने भी उन्हें समझाया लेकिन सिद्धार्थ ने अपने टेंपरामेंट पर कंट्रोल नहीं किया.

Advertisement
  • 7/10

सिद्धार्थ शो में जितना एग्रेसिव होते गए आसिम रियाज लोगों के दिलों में उतरते गए. धीरे-धीरे सिद्धार्थ शो के विलेन बन गए और आसिम हीरो. आसिम और सिद्धार्थ की लड़ाई में सोशल मीडिया ने आसिम को सपोर्ट किया.

  • 8/10

दूसरी तरफ, सिद्धार्थ का बिग बॉस हाउस की फीमेल कंटेस्टेंट्स से बदतमीजी करना भी उनके खिलाफ गया. सलमान खान ने भी माना कि सिद्धार्थ बदतमीज हैं. सिद्धार्थ को बदतमीज-एंग्रीमैन शख्स का टैग भी मिला. सोशल मीडिया पर एक्टर के बिहेवियर की खूब आलोचना हुई.

  • 9/10

सिद्धार्थ ने कई बार कहा कि वे शो में हीरो बनने नहीं आए हैं. विलेन दिखते हैं तो वही सही. सच तो ये है कि सिद्धार्थ ने कभी अपनी इमेज की परवाह नहीं की. उन्होंने अच्छा बनने की कोशिश नहीं की. इसीलिए विनर बनने के बाद और गेम में 100% योगदान देने के बावजूद उनकी आलोचना हो रही है.

Advertisement
  • 10/10

आखिर में सच तो यही है कि हमारी सोसायटी में विलेन के मुकाबले हीरो का पलड़ा ज्यादा भारी है. इसी वजह से विलेन बनकर उभरे सिद्धार्थ की जीत लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रही है. अगर सिद्धार्थ ने अपनी खामियों पर ध्यान दिया होता, गुडबॉय इमेज को प्रेजेंट किया होता तो शायद उनकी जीत आज लोगों के गले की फांस नहीं बनती.



PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement