बिग बॉस फेम भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस संभावना सेठ का नया लुक चर्चा में है. कहा जा रहा है अपने सिजलिंग लुक के जरिए संभावना आलोचकों को करारा जवाब दे रही हैं. इन दिनों संभावना टीवी क्वीन एकता कपूर के "अल्ट बालाजी बैनर" से लेकर कई भोजपुरी फिल्मों में व्यस्त हैं.
संभावना सेठ के लुक की वजह फिल्मों में उनकी डिमांड है. अपने इस
लुक के लिए वो इन दिनों जिम में जमकर पसीना बहा रही हैं. वैसे भी मनोरंजन
इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों को फिट रहने के लिए जिम में टाइम बिताना पड़ता
है.
संभावना के जिम जाने का राज फिटनेस के साथ-साथ उनकी ऑनस्क्रीन
एपीयरेंस भी है. पिछले दिनों संभावना ने एक सप्ताह के अंदर तीन-तीन गानों
की शूटिंग की. ये सभी गाने सुपरस्टार पवन सिंह के साथ हैं. गाने पवन सिंह
की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शेर सिंह’ के लिए हैं.
सूत्रों के
मुताबिक शूटिंग के दौरान पवन सिंह और संभावना सेठ की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री
सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इन गानों की शूटिंग के अलावा संभावना सेठ ने
फिल्म‘राजा’ और ‘चैलेंज’ के लिए भी एक-एक आइटम नंबर कर चुकी हैं. दिनेश
लाल यादव "निरहुआ" की फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ में भी संभावना का जोरदार
आइटम नंबर देखने को मिलेगा. मनोज टाइगर की फिल्म ‘लागल रहा बताशा’ में भी
वे नजर आएंगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक संभावना सेठ एकता कपूर की
"अल्ट बालाजी" की एक वेब सिरीज में भी नजर आएंगी. फिलहाल वे कई प्रोजेक्ट
पर काम कर रही हैं. यही वजह है कि उन्हें अपनी फिटनेस पर भी खूब ध्यान
देना पड़ रहा है.
संभावना सेठ अपनी अदाकारी से भोजपुरी सिनेमा में
तहलका मचा चुकी हैं. इसलिए वो भोजपुरी फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद भी
हैं. सुपरस्टार पवन सिंह और निरहुआ के साथ उन्हें देखना दिलचस्प होगा.
संभावना
कहती हैं- "दर्शकों से उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है. ये उनके लिए
एनर्जी की तरह है." बताते चलें कि संभावना सेठ को बिग बॉस ने बड़ी पहचान दी.
उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरूआत बॉलीवुड से की. बाद में भोजपुरी फिल्मों
ने उन्हें दर्शकों में लोकप्रिय बनाया.