Advertisement

मनोरंजन

भारती से लेकर करण सिंह ग्रोवर तक, इन सेलेब्स ने बनवाए कमाल टैटूज

aajtak.in
  • 02 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST
  • 1/10

शरीर पर टैटू बनवाना हमेशा से कूल माना जाता रहा है. बॉलीवुड और तमाम टीवी सेलेब्स भी अपने शरीर पर मनचाहे टैटूज बनवाते रहते हैं.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने अपने शरीर पर अपने पार्टनर या अपनी चहेते शख्स या चीज के नाम का टैटू बनवाया हुआ हैं. इन सेलेब्स में कॉमेडियन भारती सिंह से लेकर करण सिंह ग्रोवर और दलजीत कौर भी शामिल हैं. तो चलिए बताते हैं आपको उन सेलेब्स के नाम और दिखाते हैं उनके शानदार टैटूज.

  • 2/10

कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने पति हर्ष लिंबाचिया के नाम का टैटू कलाई पर बनवाया हुआ है. उन्होंने दो लव बर्ड्स की तस्वीरें बनवाई हैं और उनके आगे अपने पति हर्ष लिंबाचिया का नाम लिखवाया हुआ है. भारती ने ये टैटू उनके बर्थडे पर बनवाया था और हर्ष ने बताया कि भारती को सुईयों से बहुत डर लगता है.

  • 3/10

टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने अपने पति गौतम गुप्ता के नाम का टैटू बनवाया था. स्मृति ने अपने हाथ की उंगली पर साइड में गौतम का नाम लिखवाया था और इसके साथ उन्होंने तस्वीर भी पोस्ट की थी.

Advertisement
  • 4/10

बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने अपने शरीर पर कई टैटू बनवाए हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कलाई पर एक और टैटू बनवाया था जिस पर उन्होंने बौद्ध मंत्र 'ओम मनि पद्मे नमः' लिखवाया.

  • 5/10

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी पसलियों पर एक टैटू बनवाया था जिस पर उन्होंने लिखा था- Free Spirit. इसके अलावा उन्होंने अपनी कलाई पर भी एक टैटू बनवाया हुआ है जिस पर उन्होंने सांस लेने का सिंबल बनवाया है.

  • 6/10

भारतीय टीवी एक्ट्रेस पवित्र पुनिया ने अपनी बैक पर टैटू बनवाया है. उन्होंने ये टैटू अपनी बैक बोन पर बनवाया है. ये टैटू कुंडलिनी चक्र के हैं जिन्हें उन्होंने एक के ऊपर एक बनवाया है.

Advertisement
  • 7/10

सपना चौधरी को अपनी मां से कितना लगाव है ये तो सभी जानते हैं. सपना ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है और इसकी कहानी उन्होंने बिग बॉस में बताई भी थी. सपना ने अपनी कलाई पर हिंदी में 'मां' लिखवाया हुआ है.

  • 8/10

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपने बेटे Jaydon का नाम अपनी कलाई पर लिखवाया हुआ है.

  • 9/10

टीवी सेलेब्स सुदीप और एनान्टिका साहिर ने अपनी कलाइयों पर टैटू बनवाए हुए हैं. दोनों ने अपनी कलाई पर अंग्रेजी में Always लिखवाया हुआ है जिसका मतलब है 'हमेशा'.

Advertisement
  • 10/10

टीवी एक्ट्रेस आश्का गरोड़िया ने अपनी कलाई पर सत्यम शिवम सुंदरम लिखवाया हुआ है और इसकी तस्वीरें वह कई बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुकी हैं.

(Image Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement