कॉमेडियन भारती सिंह की शादी मंगेतर हर्ष लिम्बाचिया से 3 दिसंबर को है. हाल ही में दोनों ने प्री-वेडिंग शूट करवाया था. शूट में ही दोनों की शादी की तारीख का खुलासा हुआ था. प्री-वेडिंग शूट के बाद रविवार को भारती का ब्राइडल शॉवर हुआ, जिसमें हर्फ और उनके करीबी लोग शामिल हुए.
बॅाइडल शॉवर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. इस मौके के लिए भारती ने ब्लू गाउन चुना.
हर्ष और भारती पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं. भारती ने इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते के बारे में बताया था.
भारती ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए एक वीडियो में कहा था कि हर्फ ने उन्हें अप्रोच किया था. वो दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और इसी कारण दोनों का रिश्ता फ्रेश है.
भारती और हर्ष तीन दिसंबर को गोवा में शादी करेंगे. भारती और हर्ष इन दोनों अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हैं. वहीं भारती इन दिनों अपने वजन को लेकर सीरियस नजर आ रही हैं और वेट लॉस के लिए उन्होंने कमर भी कस ली है. कुछ दिन पहले भारती और हर्ष दोनों ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शादी का कार्ड सेलेक्ट करते हुए एक फोटो शेयर की थी और उन्होंने अपने फैंस को शादी की तैयारी शुरू होने की भी जानकारी दी थी.
भारती शादी के 20-25 दिन बाद काम पर वापस आएंगी. बकौल भारती 'मैंने यूरोप में हनीमून का सोचा है. 20 से 25 दिन अलग-अलग शहरों में रहूंगी. ग्रीस, स्पेन, बारसालोना, इटली आदि जगहों पर जाऊंगी.
भारती और हर्ष 'कॉमेडी सर्कस' के सेट पर मिले थे, जहां हर्ष बतौर लेखक काम करते थे.