Advertisement

मनोरंजन

अंग्रेजी मीडियम से पहले इन फिल्मों में दिखा बाप-बेटी का शानदार बॉन्ड

aajtak.in
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • 1/8

बाप-बेटी के बॉन्ड और बेशुमार प्यार को दिखाती फिल्म अंग्रेजी मीडियम सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में राधिका मदान ने बेटी का और इरफान खान ने पिता का रोल निभाया है. पिता-बेटी के खूबसूरत रिश्ते को इरफान-राधिका ने ईमानदारी से निभाया है. लोगों को उनकी जोड़ी पसंद आ रही है. हालांकि इससे पहले भी बॉलीवुड में पिता-बेटी के स्ट्रॉन्ग बॉन्ड को दर्शाती फिल्में बन चुकी हैं. जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में...

  • 2/8

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में अमरीश पुरी ने पिता और काजोल ने बेटी का रोल निभाया था. क्लाइमैक्स में खडूस पिता बने अमरीश पुरी ने बेटी का हाथ छोड़ उसे अपने प्यार के पास जाने की इजाजत दी थी. ये आइकॉनिक सीन आज भी याद किया जाता है.

  • 3/8

पीकू

फिल्म पीकू में दीपिका पादुकोण ने बेटी और अमिताभ बच्चन ने पिता का रोल निभाया था. बाप-बेटी के इर्द-गिर्द घूमती इस कहानी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. बुजुर्ग पिता की ख्याल रखती एक बेटी की खूबसूरत कहानी ने सभी का दिल जीता था.

Advertisement
  • 4/8

दंगल


दंगल में आमिर खान ने एक खडूस पिता का रोल प्ले किया था. जिसने अपनी बेटियों को रेसलर बनाने की ठानी है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपनी बेटियों को चूल्हा चौके से दूर रख उन्हें रेसलर बनाने की चुनौती लेता है. जिसमें उसे कामयाबी भी मिलती है.

  • 5/8

कुछ कुछ होता है

कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान की बेटी का रोल सना सईद ने किया था. दोनों की क्यूट बॉन्डिंग ने दर्शकों को दिल जीता था. 

  • 6/8

चाची 420

कमल हासन स्टारर फिल्म चाची 420 को कौन भूल सकता है. मूवी में कमल हासन ने अपनी बेटी के करीब आने और उससे मिलने के लिए फीमेल गेटअप लिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता पाई थी.

Advertisement
  • 7/8

डैडी और दिल है कि मानता नहीं


अनुपम खेर और पूजा भट्ट ने फिल्म डैडी और दिल है कि मानता नहीं में पिता-बेटी का रोल निभाया था. दोनों ही फिल्मों में उनकी बॉन्डिंग जबरदस्त दिखी. डैडी में अनुपम खेर ने शराबी पिता का रोल किया था जो अपनी बेटी की खोज करता है. वहीं दिल है कि मानता नहीं में पूजा ने जिद्दी लड़की का रोल किया था. मूवी में पिता बने अनुपम खेर ने बेटी को शादी के मंडप से भगाने में मदद की थी. 

  • 8/8

अंग्रेजी मीडियम

वहीं बात करें अंग्रेजी मीडियम की तो, फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता बेटी को विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के लिए कोशिशें करता है. बाहर यूनिवर्सिटी में पढ़ने की बेटी की जिद को पूरा करता पिता किन परेशानियों से गुजरता है. हालांकि फिल्म में ये जर्नी फन और एंटरटेनिंग तरीके से दिखाई गई है.





Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement