21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक की टीवी सीरियलों की टीआरपी रेटिंग आ गई है और हर बार की तरह इस बार भी नतीजे आपको चौंका देंगे. नामकरण की बंद होने की चर्चा थी, लेकिन शो नें टॉप 10 की लिस्ट में शानदार एंट्री मारी है. जानिए कौन सा सीरियल रहा किस नम्बर पर और किस सीरियल को नहीं मिली टॉप 10 की लिस्ट में एंट्री.
सीरियल नामकरण इस हफ्ते 10वें नम्बर पर है. जैन इमाम और अदिती राठौड़ स्टारर इस सीरियल की बंद होने की चर्चा था, लेकिन लगता है इसकी स्टोरीलाइन अब दर्शकों को पसंद आने लगी है.
स्टार भारत पर आने वाला सीरियल जीजीमां इस हफ्ते 9वें नम्बर पर है.
कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 8वें नम्बर पर रहा.
पिछले हफ्ते टॉप 10 में जगह न बना पाने वाली कुल्फी कुमार बाजेवाला इस हफ्ते 7वें नम्बर पर है.
पिछले हफ्ते शक्ति, बेलन वाली बहू, दिल से दिल तक और उड़ान का महासंगम 2 नम्बर पर था, लेकिन इस बार शक्ति 5वें नम्बर पर है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है की रैंकिंग में इस हफ्ते सुधार आया है. पिछले हफ्ते 5वें नम्बर पर रहा ये शो इस हफ्ते 4 नम्बर पर आ गया है.
3 नम्बर पर कुमकुम भाग्य ने अपनी जगह बना ली है.
इश्क सुभान अल्लाह को इस हफ्ते दूसरा नम्बर मिला है.
पिछले हफ्ते की तरह कुंडली भाग्य इस हफ्ते भी 1 नम्बर पर है.