Advertisement

मनोरंजन

बा बहू और बेबी फेम बेनाफ ने चाइनीज बॉयफ्रेंड से की गुपचुप शादी

aajtak.in
  • 09 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST
  • 1/7

टीवी सीरियल 'बा बहू और बेबी' की बेबी यानी बेनाफ दादाचंदजी ने अपने चाइनीज बॉयफ्रेंड नॉर्मन हाउ से गुपचुप तरीके से शादी कर ली. दोनों पिछले नौ साल से रिलेशन में बताए जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेनाफ के हसबैंड नॉर्मन हाउ टीवी इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते हैं, वे शेफ हैं.

  • 2/7

वेडिंग सेरेमनी के दौरान जहां बेनाफ ने व्हाइट ऑफशोल्डर गाउन पहना तो वहीं उनके हसबैंड को ब्लैक सूट में देखा गया.दोनों काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे.  

  • 3/7

बेनाफ जहां टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं, वहीं नॉर्मन का भारत में अपना एक रेस्त्रां है. दोनों 2009 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.

Advertisement
  • 4/7

नॉर्मन चीन से हैं. एक वेबसाइट से बातचीत में बेनाफ ने शादी की पुष्टि करते हुए कहा है, "9 साल की कोर्टशिप के बाद आखिरकार हमने शादी कर ली और अब बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं.  9 साल कब बीत गए पता ही नहीं चला. "

  • 5/7

जब बेनाफ से पूछा गया कि क्या वे चीन शिफ्ट हो जाएंगी तो उन्होंने कहा, "कभी नहीं. मैं यहीं रहूंगी और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी रहूंगी."

  • 6/7

खबर है कि शुक्रवार रात बेनाफ और नॉर्मन ने एक रिसेप्शन होस्ट किया था, जिसमें राकेश बापट, रिद्धि डोगरा, शरद केलकर और कीर्ति केलकर समेत कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए थे.

Advertisement
  • 7/7

बेनाफ फिल्म 'हैलो', 'चाइना गेट' और 'बॉबी जासूस' में नजर आई हैं. टीवी सीरियल्स की बात करें तो 'बा बहू और बेबी' के अलावा, वे 'झांसी की रानी', 'छोटी बहू 2', 'ब्याह हमारी बहू का', 'सुमित संभाल लेगा' और 'ये मोह-मोह के धागे' में काम कर चुकी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement