Advertisement

मनोरंजन

बैकग्राउंड डांसर से बिग बॉस फाइनलिस्ट तक, ऐसी है आस‍िम के स्टार बनने की स्टोरी

aajtak.in
  • 13 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस सीजन 13 के फाइनल‍िस्ट रह चुके आस‍िम रियाज आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. शो के दौरान उन्होंने जितने फैंस बनाए वह वाकई बहुत बड़ी बात है. आज आस‍िम जिस मुकाम पर हैं, वह काबिले तारीफ है. 13 जुलाई को आस‍िम के बर्थडे पर हम उनके कर‍ियर के कुछ पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं.

  • 2/10

आस‍िम रियाज को टीवी पर बिग बॉस शो में आने के बाद लोगों ने नोट‍िस किया. लेक‍िन इससे पहले भी बड़े स्क्रीन पर आस‍िम की लॉन्च‍िंग बतौर बैकग्राउंड डांसर हो चुकी थी. जी हां, बिग बॉस में एंट्री से पहले आस‍िम कुछ बड़े स्टार्स संग नजर आ चुके हैं.

  • 3/10

सबसे पहले बात करते हैं आस‍िम के जन्म की. उनका जन्म जम्मू में 1993 में हुआ था. दिल्ली पब्ल‍िक स्कूल, जम्मू से पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कर‍ियर बनाने मुंबई चले गए.


Advertisement
  • 4/10

उन्होंने मॉडलिंग से अपने कर‍ियर की शुरुआत की थी. वे कई टीवी कमर्श‍ियल्स का चेहरा रह चुके हैं. इनमें ब्लैकबेरी, नुमेरो यूनो जैसे ब्रांड्स शामिल हैं. आस‍िम फिटनेस ब्रांडस के लिए भी काम कर चुके हैं.

  • 5/10

अब आते हैं उनके बैकग्राउंड डांसर की बात पर. आस‍िम, शाहरुख के साथ एक ऐड कर चुके हैं जिसमें वे बैकग्राउंड डांसर थे. उनका यह वीड‍ियो काफी वायरल भी हुआ था.

  • 6/10

इसके अलावा वे कुछ फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने वरुण धवन के साथ फिल्म मैं तेरा हीरो में काम किया है. हालांकि आस‍िम का रोल इसमें बहुत ही छोटा सा था, लेक‍िन बिग बॉस से शोहरत पाने के बाद उनका यह रोल सुर्ख‍ियों में आया.

Advertisement
  • 7/10

बिग बॉस 13 में आस‍िम ने अपनी खेल से लोगों का दिल जीत लिया. ये भी कयास ये लगाए जा रहे थे क‍ि बिग बॉस 13 में वे विनर बन सकते हैं. उन्होंने सिद्धार्थ को जबरदस्त कंपटीशन दिया था.

  • 8/10

वहीं हिमांशी खुराना संग उनके रिलेशनश‍िप की खबर भी चर्चा में थी. बिग बॉस के दौरान ही उनकी मुलाकात हिमांशी संग हुई थी. यहीं से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई थी.


  • 9/10

शो में उन्होंने हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज भी क‍िया था. हालांकि पहले तो हिमांशी ने आस‍िम को मना कर दिया लेक‍िन बाद में जब वे शो में दोबारा आईं तो उन्होंने आस‍िम के साथ अपने रिलेशन पर हामी भर दी. दोनों ने साथ में म्यूजिक वीड‍ियोज भी शूट किए हैं.

Advertisement
  • 10/10

उन्होंने जैकलीन फर्नांड‍िस के साथ भी काम किया है. आज आस‍िम एक कामयाब इंसान बन चुके हैं और लोगों में उनके लिए प्यार भी बढ़ चुका है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement