आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी को दर्शक बिग बॉस के समय से पसंद करते हैं. दोनों की केमिस्ट्री ऐसा जादू चलाती है कि हर कोई उनकी तारीफ करने को मजबूर हो जाता है.
हाल ही में आसिम और हिमांशी का नया म्यूजिक वीडियो ख्याल रख्या कर आया था , जो अब जोरदार ट्रेंड कर रहा है. फैन्स इस गाने को कई बार सुन रहे है और दोनों की केमिस्ट्री को पसंद भी कर रहे हैं.
बता दें कि ख्याल रख्या कर इस समय सोशल मीडिया पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. कुछ समय पहले जो कमाल सिद्धार्थ और शहनाज के गाने भुला दूंगा ने दिखाया था, वैसा ही कुछ अब आसिम और हिमांशी की जोड़ी भी करती दिख रही है.
गाने को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया से आसिम रियाज की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. इस मौके पर आसिम ने एक स्पेशल पोस्ट के जरिए फैन्स को शुक्रिया अदा किया है.
आसिम ने एक स्लो मो वीडियो के जरिए फैंस को अपने ही अंदाज में थैंक्यू बोला है. वो वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं- हमारा गाना इस समय नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है. मैं आप सभी के प्यार और तारीफ की कदर करता हूं.