कपूर परिवार इन दिनों जश्न के मूड में है. करिश्मा कपूर की बुआ के बेटे अरमान जैन जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. शादी से पहले अरमान का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. इस सेलिब्रेशन में कपूर परिवार के लोगों के साथ बॉलीवुड और अन्य सेलेब्स भी पहुंचे. ऐसे में सभी की नजर करिश्मा कपूर पर थी.
करिश्मा कपूर ने भाई अरमान जैन की मेहंदी में खूब एन्जॉय किया और ढेरों फोटोज भी खिंचाई. जहां करिश्मा ने अपनी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं वहीं अरमान जैन और उनकी होने वाली पत्नी अनीसा मल्होत्रा की मेहंदी सेरेमनी से कई इनसाइड फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इनमें से एक फोटो में आप तारा सुतारिया को अरमान जैन और उनके परिवार के साथ देख सकते हैं. इस मौके पर आदर जैन भी उनके साथ खड़े हैं. बता दें कि तारा के अरमान के छोटे भाई आदर को डेट करने की चर्चा हर तरफ हो रही है.
इस मेहंदी सेरेमनी में करिश्मा कपूर अपनी मां बबीता के साथ पहुंची थीं. उनके अलावा इसमें श्वेता बच्चन, सुनील शेट्टी, कियारा आडवाणी, टीना अम्बानी संग अन्य लोग भी नजर आए.
अरमान और अनिशा की मेहंदी सेरेमनी में कई मेहमान पहुंचे थे. लेकिन इस जोड़ी का अंदाज अलग ही था. सभी की नजरें और ध्यान अरमान और अनीसा पर था. दोनों का रोमांस भी देखने लायक था.
अनीसा मल्होत्रा ने इस खास मौके पर पीले रंग का लहंगा पहना था. तो वहीं अरमान जैन सफेद शेरवानी में थे. ये दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे.
अनीसा ने अपने लहंगे संग फ्लावर जूलरी पहनी थी. उन्होंने मेहमानों संग ढेरों फोटोज खिंचवाईं.
अनीसा मल्होत्रा के चेहरे पर शादी की खुशी साफ थी. उन्होंने अपनी मेहंदी सेरेमनी में डांस भी किया. उनके साथ घरवाले भी नाचे.
अरमान जैन अपनी बहनों और बाकी महिलाओं के फेवरेट बने रहे. उन्होंने कई मेहमानों संग फोटो खिंचवाईं.
इस मौके पर घर की सभी महिलाओं ने साथ मिलकर भी फोटो क्लिक करवाई. इस फोटो में करिश्मा कपूर, उनकी मां बबीता, बेटी समायरा, बुआ रीमा जैन संग अन्य मेहमान हैं.
बेटे की मेहंदी सेरेमनी में मां रीमा जैन ने भी मेहंदी लगवाई. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था.
इसके अलावा करिश्मा ने टीना अम्बानी संग भी समय बिताया. दोनों ने डिनर करते हुए साथ में फोटो ली.
श्वेता बच्चन, कपूर खानदान की बहू हैं. उन्होंने इस सेरेमनी में मेहंदी लगवाई.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम